क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिन तेंदुलकर से जुड़ा वो पल, जिसे कभी नहीं भूला पाएंगे माइकल वाॅन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर...एक ऐसा खिलाड़ी जिसने क्रिकेट जगत में रनों का अंबार लगाकर करियर का अंत किया। चाहे सर्वाधिक रन बनाने की बात हो या फिर अंतरराष्ट्रीय शतक, सचिन सबसे आगे हैं। सचिन जब बल्लेबाजी करते थे तो उनका विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहता था। उन्हें आउट करने का सपना कई गेंदबाजों ने संजोया। इस बीच सचिन को आउट करना एक ऐसी याद है, जिसे माइकल वॉन जीवन भर याद रखेंगे। यह शायद अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उस पल के बारे में जिक्र करेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : हो गया तय, अब इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, बृजेश पटेल ने की पुष्टि

इस पल को नहीं भूला पाएंगे माइकल वाॅन

इस पल को नहीं भूला पाएंगे माइकल वाॅन

फॉक्स क्रिकेट पर हाल ही में वाॅन ने इंटरव्यू दिया। इस दाैरान उन्होंने अपने करियर के सबसे खास पल का खुलासा किया जो सचिन से जुड़ा है। अपनी पीढ़ी के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे वॉन ने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए और भले ही उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हों, लेकिन इनमें एक सचिन का विकेट भी है जिसे वह हमेशा याद रखेंगे। घटना साल 2002 में हुए एक टेस्ट सीरीज की है, जब ऑफ स्पिन करते हुए वाॅन ने सचिन को आउट किया था।

वाॅन ने कहा, "आप जानते हैं कि उस समय सचिन फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहा था। मैंने सोचा कि मैं सिर्फ एक गेंद सही फेंक दूंगा। उन्होंने आउट होने वाली गेंद से पहले मुझे एक्स्ट्रा कवर की ओर शाॅट खेला था। इसलिए मैंने सोचा कि मैं गेंद थोड़ी ऊंचा, चौड़ी और धीमी फेंक दूंगा। मैंने रफ एरिया में गेंदबाजी की और वो सीधी स्टंप के ऊपर जा लगी।"

फिर गए थे ड्रेसिंग रूम में

फिर गए थे ड्रेसिंग रूम में

हालांकि यह कहानी कोई नई बात नहीं है, लेकिन मैच के बाद जो हुआ वह कुछ ऐसा है जिसके बारे में कभी बात नहीं की गई। वॉन ने याद किया कि कैसे वह पारी खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर गए और वहां क्या हुआ। वॉन ने कहा, "उस समय के कप्तान सौरव गांगुली से मेरी पहले बात हुई थी। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं अंदर आ सकता हूं। सचिन भी उनके बाईं खड़े ओर थे इसलिए मैंने बस अंदर जाकर कहा 'अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है, तो क्या आप इस गेंद पर साइन कर सकते हैं? सचिन ने तुरंत साइन किया और कहा चीयर्स। थोड़ा भाग्यशाली मुझे स्वीकार करना चाहिए। मुझे लगता है कि वह उस समय 90 रनों (असल में 92) पर बल्लेबाजी कर रहा था।" रोचक बात यह है कि वाॅन ने अभी तक सचिन के साइन वाली गेंद संभालकर रखी हुई है।

नॉटिंघम टेस्ट में लिया था विकेट

नॉटिंघम टेस्ट में लिया था विकेट

गाैर हो कि वाॅन ने नाॅटिंघम टेस्ट में उस समय सचिन का विकेट लिया था, जब इंग्लैंड को उसकी सख्त जरूरत थी। भारत की दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे, लेकिन सचिन ने गांगुली के साथ मिलकर पारी को संभाला। फिर वाॅन ने दोनों के बीच हुए 163 रनों की साझेदारी को तोड़ा। सचिन 92 रन बनाकर आउट हुए थे तो गांगुली 99 पर आउट हो गए थे। इसी पारी में वाॅन ने अजीत अगरकर को भी आउट किया था। हालांकि मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था, जबकि चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

Comments
English summary
Michael Vaughan shares a special moment related to Sachin Tendulkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X