क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरीज में की 2 गलतियां, फिर किया एक बदलाव, मानी कोच की बात, चहल बन गए मैन ऑफ द मैच

Google Oneindia News

विशाखापत्तनम, 15 जून: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी वापसी कर ली है। यह वापसी भी ऐसी रही कि वे सीधे मैन ऑफ द मैच बन गए। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बनकर उभरे चहल ने इस सीरीज के शुरू के दो मुकाबलों में काफी साधारण गेंदबाजी की थी। यहां तक की पहले मुकाबले में तो पंत ने उनसे 4 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कराया था और अगले मुकाबले में बेहद ही महंगे साबित हुए।

सवालों के शोले दहकने लाजमी थे

सवालों के शोले दहकने लाजमी थे

जाहिर है सवालों के शोले दहकने लाजमी थे और कई दिग्गजों ने चहल की उपयोगिता पर भी सवाल उठाए लेकिन विशाखापट्टनम में हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में यह स्पिनर अपनी ताकत पर वापस आ गया है। यहां पर चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए और वे मैन ऑफ द मैच भी साबित हुए। मैच के बाद चहल ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह पिछले दो मैचों में 2 गलतियां कर रहे थे एक तो वे काफी स्लाइडर्स फेंक रहे थे और उनकी गति भी तेज थी।

वक्त अच्छा-बुरा होता है, एक खिलाड़ी क्या करे, हर्षल पटेल ने गेंदबाजी से दिए बड़े सवालों के जवाबवक्त अच्छा-बुरा होता है, एक खिलाड़ी क्या करे, हर्षल पटेल ने गेंदबाजी से दिए बड़े सवालों के जवाब

अपनी ताकत पर वापस लौटे

अपनी ताकत पर वापस लौटे

स्लाइडर गेंदे ज्यादा टर्न नहीं लेती है और बल्लेबाजों के पास तेजी से आती है। कई स्पिनर टी-20 क्रिकेट में पिटाई से बचने के लिए यह तरीका अपनाते हैं लेकिन कई बार यह काम नहीं करता है। चहल कहते हैं, लेकिन आज मैंने अपनी सिम पोजीशन में बदलाव किया। मैंने गेंद को स्पिन कराने की ओर ध्यान दिया क्योंकि स्पिन कराना और गेंद को लूप देना मेरी ताकत में शामिल होता है। मैंने आज गेंद को धीमा रखकर टर्न कराने की ओर देखा। मैंने अपनी ताकत पर गेंदबाजी की और उसी पर फोकस बनाए रखा। मैंने पिछले मैंने पिछले मुकाबलों में अच्छी बॉलिंग नहीं की थी। ऐसे में कोच ने मुझे वापस मेरी ताकत पर लौटने के लिए कहा।

मानी कोच की बात, चहल बन गए मैन ऑफ द मैच

मानी कोच की बात, चहल बन गए मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ है। इस दौरान चहल ने टी-20 क्रिकेट में रिवर्स स्वीप के बढ़ते चलन के बारे में विवाद की। चहल बोले कि जब बल्लेबाज रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश करता है तो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन अब उनके पास इसके लिए भी एक सेकंड प्लान है और वे उसी के हिसाब से फील्डिंग को सेट करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी चटका दी

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी चटका दी

बता दे भारत ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई। चहल ने काफी किफायती गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी चटका दी। उन्होंने प्रीटोरियस का विकेट लिया और फिर खतरनाक बल्लेबाज वार दर दुसैन का भी विकेट लिया। यह दोनों ही विकेट कप्तान ऋषभ पंत ने कैच करके हासिल किए थे।

अब राजकोट के लिए तैयार

अब राजकोट के लिए तैयार

इसके बाद पिछले मुकाबले के क्लासिक हीरो क्लासेन को भी चहल ने अक्षर पटेल के हाथों चलता कर दिया। विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 24 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेली थी। भारत का तीसरा मुकाबला अब राजकोट में होगा जो शुक्रवार को होने जा रहा है और इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं। वे हंसते हुए कहते हैं कि वहां पर काफी भीड़ देखने को मिलेगी।

Comments
English summary
IND vs SA 3rd T20I: Yuzvendra Chahal accepts his mistakes and return to his strength
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X