क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कीवियो के बाद अब भारत पर झपटने को तैयार मैकुलम के आक्रामक अंग्रेज, स्टोक्स ने किया आगाह

Google Oneindia News

लंदन, जून 28: भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी जो पिछले साल हुई पांच मैचों की श्रृंखला का हिस्सा है। यह उस सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच है जिसमें भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इंग्लैंड को हराना काफी कड़ी चुनौती साबित होने जा रहा है क्योंकि ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टॉक्स की जोड़ी ने जिस तरीके से टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खेल की कायापलट की है उसने विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े सूरमाओं को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया है।

नई सोच, 100 प्रतिशत नतीजा

नई सोच, 100 प्रतिशत नतीजा

बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने जिस तरह से तीनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का मान मर्दन किया और एक तरीके से अपनी तेज बल्लेबाजी से कीवी आक्रमण को मसल कर दिया वह भारत के लिए भी बड़ी गंभीर बात है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट आमतौर पर तकनीक और धैर्य से खेला जाता है लेकिन अंग्रेज यहां ब्रैंडन मैकुलम की सोच को लाल गेंद क्रिकेट पर उतारने की और चले हैं। इसका 100% नतीजा भी मिला है जिससे अंग्रेज और भी उत्साहित हैं और उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने साफ-साफ कहा है कि वह भारत के खिलाफ भी इसी आक्रामकता का प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।

बेन स्टोक्स की खुली चेतावनी

बेन स्टोक्स की खुली चेतावनी

बेन स्टोक्स की खुली चेतावनी के बाद भारतीय गेंदबाजों को अपने तरकश के तीर में और धार लगा लेनी चाहिए क्योंकि जॉनी बेयरस्टो बहुत ही रौद्र रूप धारण किए हुए हैं और बड़ी आसानी से सवा सौ के स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टोक्स ने इस दौरान माना कि भारत एक अलग टीम है लेकिन इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड वैसे ही खेलेगा जैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेला था। स्टोक्स ने तीन मैचों की सीरीज में कीवियों का सूपड़ा साफ करने के बाद कहा- चाहे कोई भी टीम हो, हम उसी तरीके से खेलेंगे जैसे खेलते जा रहे हैं।

कोच ब्रैंडन मैकुलम की आक्रामकता इंग्लैंड में उतरी

कोच ब्रैंडन मैकुलम की आक्रामकता इंग्लैंड में उतरी

"निश्चित तौर पर यह एक बिल्कुल अलग किस्म की टीम है, उनके खिलाड़ी और उनकी गेंदबाजी भी अलग है। हम इस बात पर फोकस करते रहेंगे कि हमने पिछले तीन मैचों में कहां अच्छा किया है और भारत के खिलाफ शुक्रवार को इस चीज को जारी रखेंगे।"

स्टोक्स इस बात से खुश है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल की उस नई नीति को धारण करते जा रहे हैं जो उन्होंने व कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मिलकर बनाई है। स्टोक्स ने कहा- मुझे पता है हर कोई नई मानसिकता के साथ उतर रहा है, जो मैंने और ब्रैंडन मैकुलम ने सेट की, लेकिन मुझे यह नहीं पता था यह इतना बढ़िया काम करेगी। इसने बहुत अच्छे से काम करके दिखाया है। दुनिया की बेस्ट टीम को 3-0 से हराना एक खास शुरुआत है।"

स्टोक्स ने ब्रैंडन मैकुलम को बहुत क्रेडिट दिया

स्टोक्स ने ब्रैंडन मैकुलम को बहुत क्रेडिट दिया

"जब मैंने कप्तानी की तो मुझे यही लगा कि खिलाड़ियों की मानसिकता में कैसे बदलाव किया जाए। आप टेस्ट क्रिकेट को कैसे देखते हैं, उसको मजेदार कैसे बनाया जाए? स्टोक्स ने ब्रैंडन मैकुलम को बहुत क्रेडिट दिया और बाकी स्टाफ को भी। उन्होंने आगे कहा कि- जिस तरह से हम 6 विकेट खोकर 55 रन पर संकट से जूझ रहे थे, फिर हमने किस तरीके से वापसी की, यह वाकई में स्पेशल है। उन्होंने 36 साल के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की भी तारीफ की जिन्होंने इस सप्ताह 50 ओवर फेंके।

IND vs IRE: दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी फिर मजा किरकिराIND vs IRE: दूसरे टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? कहीं बारिश तो नहीं करेगी फिर मजा किरकिरा

Comments
English summary
IND vs ENG: Ben Stokes says England team will continue to follow attacking Test Cricket against India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X