
IND vs BAN: 'हारकर भी दिल जीत लिया, हम सलाम करते हैं,' रोहित शर्मा को फैन्स ने बताया नम्बर 1 खिलाड़ी

Ind vs Ban, Rohit Sharma: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया करीब जाकर 5 रनों के अंतर से पराजित हो गई। कप्तान रोहित शर्मा चोट के बाद ओपन करने के लिए नहीं आए। टीम की खराब स्थिति देखकर वह नौवें नम्बर पर आए और अकेले ही धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जिताने का प्रयास किया। हालांकि रोहित शर्मा की नाबाद 51 रनों की पारी टीम को नहीं जिता पाई। टीम इंडिया को मैच के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी।
रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया
रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया।वह 28 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया को अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का जमा दिया लेकिन अंतिम गेंद पर वह ऐसा नहीं कर पाए और टीम हार गई। हालांकि इस चरण तक टीम को लाने का क्रेडिट भी रोहित शर्मा की पारी को ही जाता है। रोहित नहीं खेलते तो टीम और ज्यादा रनों से हारती। मैच के बाद ट्विटर पर फैन्स ने रोहित शर्मा के लिए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी और उनकी जमकर तारीफ की।
A big salute, Rohit Sharma. pic.twitter.com/BWapPR0pNw
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2022
Massive Respect Hitman @ImRo45 What a fight .... #RohitSharma #IndiavsBangladesh #indvsbang #INDvsBAN2ndODI pic.twitter.com/AgsniLMCYv
— Oshorishi Kothari (@Oshorishi_K) December 7, 2022
Fight until the end 🙌💙
— अमर writes ✍️ (@AmarWrites45) December 7, 2022
Respect 📈❤️ @ImRo45 #RohitSharma𓃵 #hitman #INDvsBAN2ndODI #RohitSharma pic.twitter.com/e4o9uidp1A
Dedication towards the nation 😍💪 #RohitSharma #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/3nad3YPU7X
— Ram's (@ramkumarvanamal) December 7, 2022
मेहदी हसन ने जड़ा शतक
भारतीय टीम से पिछला मैच छीनकर बांग्लादेश की झोली में डालने वाले मेहदी हसन मिराज ने इस मैच में भी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शतक जमाया। उन्होंने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 148 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश को 69/6 के स्कोर से 200 पार लेकर गए। इस तरह बांग्लादेश टीम ने 7 विकेट पर 271 रन बनाए। भारतीय टीम 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाई।
तुम्हारी जीत से ज्यादा हमारे हार के चर्चे हैं
— Samar Jha (@mr_ocean25) December 7, 2022
What a fight Captain ❤️#RohitSharma #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/jp7wuS0110
Hail #RohitSharma for his commitment. pic.twitter.com/zagj5Ymx3O
— santo (@santosh80550) December 7, 2022
श्रेयर अय्यर-अक्षर पटेल के अर्धशतक
भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। ऐसा लगा कि दोनों टीम को जीत दिला देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अय्यर 82 और अक्षर पटेल 56 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रोहित शर्मा ने धमाका किया लेकिन टीम जीत से थोड़ी दूर रह गई।