
IND vs BAN: अंत में रोहित शर्मा के नाबाद 51 रन गए बेकार, भारत को बांग्लादेश ने नाटकीय अंदाज में हराया

IND vs BAN, 2nd ODI: बांग्लादेश ने ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश 2-0 से विजयी बढ़त लेने में सफल रही है। मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए नाबाद शतक जड़ा था। भारत के लिए अंत में रोहित शर्मा की नाबाद फिफ्टी काम नहीं आ पाई। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के 271/7 के स्कोर का जवाब देते हुए भारत ने 9 विकेट पर 266 रन बनाए। (Photo: ICC Twitter)
बॉल टैम्परिंग करने वाले स्टीव स्मिथ को फिर से बनाया गया कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम से बड़ी खबर
विराट कोहली ने किया ओपन
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन के साथ ओपन करने के लिए विराट कोहली आए। हालांकि कोहली ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के नहीं होने से मुश्किलें बढ़ गईं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाए। अय्यर ने 82 और पटेल ने 56 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
अंत में रोहित शर्मा ने मचाया धमाल
रोहित शर्मा चोट के बाद भी अंत में खेलने के लिए मैदान पर आए। वह नौवें नम्बर पर आए और 28 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित के बल्ले से 5 छक्के और 3 चौके आए। अंतिम गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन वह नहीं लगा पाए।
Bangladesh hold their nerve to win a thriller 🙌#BANvIND | Scorecard 👉 https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/d2pDja0lQV
— ICC (@ICC) December 7, 2022
मेहदी हसन ने की धाकड़ बैटिंग
बांग्लादेश की टीम 69 रन पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने क्रीज पर टिककर शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी की और बांग्लादेश की टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। मेहदी हसन ने पचासवें ओवर की अंतिम गेंद पर शतक पूरा कर दिया। वह 83 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। महमुदुल्लाह ने भी अपनी टीम के लिए 77 रनों की पारी खेली। इस तरह बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 271 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।
भारतीय गेंदबाज अंत में रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत धाकड़ की लेकिन अंत उस तरह से नहीं कर पाए। बांग्लादेश की आधी से ज्यादा टीम आउट करने के बाद मेहदी हसन और महमुदुल्लाह के सामने उनकी एक नहीं चली। सभी गेंदबाजों ने प्रयास किया लेकिन उनको आउट करने में नाकाम रहे। 150 पर आउट होती दिख रही बांग्लादेश टीम 271 रन बनाने में सफल रही।