
IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, दो बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लिटन दास द्वारा टॉस जीतने से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में मिली हार के बाद इस मुकाबले में किसी भी हाल में वापसी करनी होगी।
जैसे ही दास ने टॉस जीता तो उन्होंने कहा कि पिछले मैच में दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल हो रहा है। हम पहले बैटिंग करना चाहेंगे। टाइगर्स एक बदलाव के साथ उतरे हैं। हसन महमूद नहीं खेल रहे हैं जबकि नसुम को जगह दी गई है।
वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। अक्षर पटेल ने शाहबाज अहमद की जगह ली है तो कुलदीप सेन की जगह पर उमरान मलिक को मौका दिया गया है। सेन ने पहले मैच में गेंदबाजी से प्रभावित किया था लेकिन रोहित के अनुसार ये तेज गेंदबाज चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
रोहित ने टॉस के समय कहा, हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और उनको ठीक-ठाक स्कोर पर समेट कर बढ़िया बैटिंग कर सकते हैं। हमें ये समझने की जरूरत है कि इन हालातों में कैसे खेलना है तो बेसिक चीजों पर बात हुई है और कैसे कुछ गेंदबाजों को हैंडल करना है इस पर भी चर्चा हुई। कल बढ़िया ट्रेनिंग सेशन था और उम्मीद हैं उन बातों का नतीजा देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान