क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अक्षर-अश्विन से पहले वो होगा X-फैक्टर', गंभीर ने ढूंढा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का 'असली स्पिनर'

'अक्षर-अश्विन से ज्यादा खतरनाक साबित होगा ये स्पिनर', गंभीर ने बताया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन होगा भारत का एक्स-फैक्टर स्पिनर

Google Oneindia News

Gautam Gambhir

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के बाद भारत क्रिकेट का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देगा। 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तौर पर शुरू होने जा रही इस सीरीज में वैसे तो भारत के जीतने के चांस परंपरागत तौर पर ज्यादा ही हैं क्योंकि ये श्रंखला टीम इंडिया को अपनी जमीन पर खेली है लेकिन यहां पर दो बातें सीरीज को रोचक बनाने के पक्ष में काम कर रही हैं- एक तो कंगारूओं का फॉर्म और दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दांव पर लगा होना। भारत अगर थोड़ी भी ढिलाई बरतता दिखाई दिया तो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हावी होते देर नहीं लगनी है और सीरीज हार का मतलब होगा WTC फाइनल का मौका भी गंवा देना।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी

कुल मिलाकर अगले महीने से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कंगारू पहले ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में टॉप पर हैं। उन पर दबाव कम है और नाथन लियोन के रूप में भारतीय पिचों का पूरा फायदा उठाने वाला बॉलर मौजूद है। वैसे ही इन दोनों टीमों के बीच कोई भी टेस्ट प्रतियोगिता हमेशा बहुप्रतीक्षित होती है। जाहिर है भारतीय चयनकर्ताओं पर भी बड़ी जिम्मेदारी है। भारत में पिच स्पिन के लिए हमेशा मददगार रही हैं, और गौतम गंभीर को लगता है कि कुलदीप यादव अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से आगे भारत के लिए 'एक्स-फैक्टर' होने जा रहे हैं।

कुलदीप यादव में गजब की काबिलियत है

कुलदीप यादव में गजब की काबिलियत है

कुलदीप में गजब की काबिलियत है, अगर आप उनका रिकॉर्ड उठाकर देखेंगे तो उनमें एक्स-फैक्टर वाली बात पाएंगे लेकिन किसी ना किसी वजह से टीम ने उनके ऊपर युजवेंद्र चहल को ज्यादा वरीयता देनी चाही है। हालांकि कुलदीप ने आत्मविश्वास को वापस हासिल करके अपने एक्शन में कुछ जरूरी बदलाव भी किए हैं जिसका फायदा उनका मिल रहा है। कुलदीप एक बार फिर से धारधार नजर आ रहे हैं जो विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। कुलदीप के साथ आत्मविश्वास की कमी हमेशा नजर आई है जो शायद उनकी सबसे बड़ी दुश्मन भी रही है। चहल के साथ उनकी जब जोड़ी थी तो ये दोनों एक-दूसरी की ताकत के तौर पर काम करते थे लेकिन समय के साथ स्पिन ऑलराउंडरों के आने के बाद अब दोनों का साथ खेलना उतना आसान नहीं रह गया है।

एक और बार अपनी काबिलियत साबित की

एक और बार अपनी काबिलियत साबित की

इसलिए कुलदीप को चहल के बगैर खुद को साबित करने में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन अब ने लंबी पारी खेलने के मूड में लग रहे हैं। गौतम गंभीर को लगता है कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के असली स्पिन हथियार होंगे। गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में, कुलदीप ने एक और बार अपनी काबिलियत साबित की और 10 ओवर में 3/51 के आंकड़े के साथ वापसी की और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता। उनकी बॉलिंग के दम पर श्रीलंका 40 ओवर के अंदर 215 पर ढेर हो गया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने भी 30 रन देकर तीन विकेट लिए। फिर भारत ने केएल राहुल के 64 रन के चलते चार विकेट से मैच जीत लिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

आत्मविश्वास हासिल करने की बात थी

आत्मविश्वास हासिल करने की बात थी

गौतम गंभीर ने कहा दूसरे वनडे के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "कुलदीप हमेशा बढ़िया रहे हैं ये केवल उनका आत्मविश्वास हासिल करने की बात थी। हमने रोहित शर्मा में देखा है कि उनमें युवा गेंदबाजों को वह आत्मविश्वास देने की क्षमता है। अब समय आ गया है कि उन्हें कुलदीप यादव के साथ बने रहना चाहिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी से काफी फायदा होगा। कुलदीप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में महत्वपूर्ण होंगे।

"मुझे लगता है कि उसे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक हर 50 ओवर के प्रारूप का खेल खेलना चाहिए क्योंकि वह उस सीरीज में बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर होने वाला है। मेरे लि, वह आर अश्विन, अक्षर से आगे एक्स-फैक्टर बनने जा रहे हैं।"

Recommended Video

IND vs SL: Team India ने दूसरे वनडे को जीतकर बना दिया गजब रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

Hockey World Cup मेजबान के तौर पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, खत्म करना होगा 48 साल का इंतजारHockey World Cup मेजबान के तौर पर ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, खत्म करना होगा 48 साल का इंतजार

Comments
English summary
Gautam Gambhir feels Kuldeep Yadav will be key bowler ahead of R Ashwin and Axar Patel in India vs Australia test series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X