क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी मैंने नहीं देखा,' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने सबसे छोटे प्रारूप में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक की पोजीशन हासिल की है।

Google Oneindia News
Suryakumar Yadav

Ricky Ponting on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने पिछले एक वर्ष में अपने खेल से हर किसी को मुरीद बना लिया है। उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट में धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का बेस्ट टी20 क्रिकेटर घोषित किया है। आईसीसी अवॉर्ड्स में यह पुरस्कार पाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि उनसे बेहतर खिलाड़ी मैंने नहीं देखा।

वर्ल्ड कप में पहली बार सभी महिला अंपायर, ICC का ऐतिहासिक फैसला, भारत से दो नाम शामिलवर्ल्ड कप में पहली बार सभी महिला अंपायर, ICC का ऐतिहासिक फैसला, भारत से दो नाम शामिल

सूर्या से बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा

सूर्या से बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा

आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि मैं समझता हूँ कि इनोवेशन और कौशल के आधार पर देखा जाए, तो मैंने उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा। कई खिलाड़ी उनकी तरह खेलने का प्रयास करते हैं। उनके जैसा खेल वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग स्तर की स्किल को शामिल करती है। किसी ने मुझे कहा कि इस बार आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जो सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट जड़ने का प्रयास करेंगे। यह गेम के लिए अच्छी बात होगी।

कई शॉट काफी बेहतर होते हैं

कई शॉट काफी बेहतर होते हैं

सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री खेल को लेकर भी पोंटिंग की तरफ से बयान आया। उन्होंने कहा कि उनके कुछ शॉट काफी शानदार होते हैं। वह शायद ये शॉट अन्य खिलाड़ियों से बेहतर खेलते हैं। 360 डिग्री खेलते हुए उनके कुछ शॉट ऐसे होते हैं जो उल्लेखनीय हैं। विकेटकीपर के ऊपर से पीछे खेले जाने वाला शॉट काफी अहम है। पांच-छह साल पहले उन्होंने आईपीएल में ये शॉट शुरू किये थे और फ्लिक करने में काफी अच्छे थे। वह छोटी गेंद को काफी दूर खेल सकते हैं और कीपर के ऊपर से शॉट जड़ते हैं, जिससे उनको छह रन मिलते हैं।

सूर्या ने जड़े पिछले साल सबसे ज्यादा छक्के

सूर्या ने जड़े पिछले साल सबसे ज्यादा छक्के

गौरतलब है कि पिछले साल सूर्यकुमार यादव के बल्ले से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 छक्के देखने को मिले थे। उनसे ज्यादा छक्के किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं जड़े थे। इसके अलावा उन्होंने कुल 1164 रन इस प्रारूप में बनाए। आईसीसी ने इन आंकड़ों को देखते हुए उनको टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना। मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़ते हुए सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में नम्बर एक रैंकिंग के बल्लेबाज भी बन गए।

Comments
English summary
I have not seen player like suryakumar yadav says ricky ponting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X