क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: एशिया कप से बाहर हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, यह खिलाड़ी हुआ शामिल

कल यानी 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में श्रीलंका का भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी, वहीं दूसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अगस्त: कल यानी 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में श्रीलंका का भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी, वहीं दूसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वसीम एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले KL Rahul, हम पाकिस्तान से मैच का इंतजार करते हैं, विराट की फॉर्म पर कही ये बातये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले KL Rahul, हम पाकिस्तान से मैच का इंतजार करते हैं, विराट की फॉर्म पर कही ये बात

अभ्यास के दौरान लगी चोट

अभ्यास के दौरान लगी चोट

तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर के बाईं ओर खिंचाव हुआ था, इस कारण वह टी20 एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार को पाकिस्तान के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। टीम के मेडिकल स्टाफ ने उनकी चोट के बारे में बताया था और एमआरआई स्कैन में भी इसकी पुष्टि हुई। पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के साथ उनकी चोट पर चर्चा की गई, साथ ही एक विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा समीक्षा की भी मांग की गई थी। मेडिकल टीम वसीम के रिहैबिलिटेशन पर करीब से नजर रखेगी और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले क्रिकेट में उसकी वापसी का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

हसन टीम में शामिल

हसन टीम में शामिल

हसन अली को वसीम के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अभी आयोजकों द्वारा उन्हें टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है। इवेंट टेक्निकल कमेटी जैसे ही हसन को मंजूरी देगी वह यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। हसन अली को टीम मैनेजमेंट द्वारा एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में मांगा गया था और मुख्य चयनकर्ता ने अनुरोध स्वीकार कर लिया था। हसन पिछले तीन सप्ताह से राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे थे और वर्तमान में रावलपिंडी में हैं।

वसीम के जानें से कमजोर हुई गेंदबाजी

वसीम के जानें से कमजोर हुई गेंदबाजी

मोहम्मद वसीम जूनियर के बाहर होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी को झटका लगा है। इससे पहले प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में इस बड़े इवेंट में पाकिस्तान अपने दो प्रमुख गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उतरेगा। वसीम ने इस साल पाकिस्तान के लिए सभी वनडे और टी20 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ नौ मैचों में उन्होंने सिर्फ एक मैच में विकेट नहीं लिया। पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इनफॉर्म वसीम का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ी क्षति है।

Comments
English summary
Hasan Ali included in Pakistan team for Asia Cup Mohammad Wasim Jnr is ruled out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X