क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरभजन सिंह बोले- हार्दिक के पास है वो दो खूबियां जिससे वो बन सकते हैं अगले भारतीय कप्तान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हार्दिक पांड्या ने सामने से टीम को लीड करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताने का कारनामा किया जिसके चलते वो भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले सीजन के प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया था जिसके बाद इस सीजन पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन रही गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान बनें और अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए न सिर्फ उसे लीग स्टेज में सबसे ऊपर रखा बल्कि फाइनल मैच जीतकर पहले ही प्रयास में खिताब अपने नाम कर लिया।

Harbhajan Singh

हार्दिक पांड्या ने इस दौरान बेहद शानदार कप्तानी की और इसके दम पर भारतीय टीम के भविष्य के कप्तानों में अपना नाम शुमार कर लिया। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस बात को मानते हैं और उन्होंने उन दो खूबियों के बारे में भी बताया जिसके चलते वो यह कर सकते हैं।

और पढ़ें: मिताली के संन्यास के बाद कौन बना भारतीय महिला वनडे टीम का कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिये हुआ टीम का ऐलान

हार्दिक की इन दो खूबियों ने बनाया खास

हार्दिक की इन दो खूबियों ने बनाया खास

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा,'इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी खोज हार्दिक पांड्या रहे हैं जिन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नया कीर्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने जिस तरह से टीम का नेतृत्व किया वो तारीफ के काबिल है। उनका कप्तानी करने का नजरिया और सकारात्मक सोच यह दर्शाती है कि वो भविष्य में भारतीय टीम की कप्तान संभाल सकते हैं।'

उल्लेखनीय है कि इस सीजन का अंदाज हार्दिक पांड्या के लिये अनोखे अंदाज से हुआ जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम को किसी ने जीत का दावेदार नहीं माना था लेकिन इसके बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची। फाइनल मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल किये तो वहीं पर बैटिंग में 34 रन जोड़े।

जल्द ही फॉर्म में वापस लौट सकते हैं विराट कोहली

जल्द ही फॉर्म में वापस लौट सकते हैं विराट कोहली

इस दौरान हरभजन सिंह ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर भी अपनी राय दी और कहा कि उनकी मौजूदा फॉर्म में गिरावट कुछ ही समय के लिये है लेकिन यह रन मशीन जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी करेगा और खूब सारे रन बनायेगा।

हरभजन सिंह ने कहा,'कोहली एक शानदार तरह के क्रिकेटर हैं जो हमेशा मैदान पर जाने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बतौर क्रिकेटर जिस तरह का प्रदर्शन किया है मुझे पूरा विश्वास है कि वो बहुत जल्द वापसी करेंगे। वो हमेशा से कुछ न कुछ हासिल करने वालों में से रहे हैं।'

साउथ अफ्रीका सीरीज प्रतिभा दिखाने का सही मौका

साउथ अफ्रीका सीरीज प्रतिभा दिखाने का सही मौका

हरभजन सिंह का मानना है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिये अपना टैलेंट दिखाने का सही मौका होगा। हरभजन सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह आईपीएल की अपनी फॉर्म को जारी रख प्रभावित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा,'यह इन युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मौका है जिसमें वो इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ युवा प्रतिभा देने का फैसला किया और उनके पास इस सीरीज के दौरान ऐसा करने का पूरा मौका है। युजवेंद्र चहल के पास फिलहाल बेहद शानदार मौका है और वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 27 विकेट लेकर टीम में अपनी जगह बनाई। ऐसे में वो इस सीरीज में काफी अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे।'

दिनेश कार्तिक ने करियर को दोबारा किया जिंदा

दिनेश कार्तिक ने करियर को दोबारा किया जिंदा

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने करियर को दोबारा जिंदा कर लिया है। हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हार ने मानने के तरीके के चलते ही वो भारतीय टीम में वापसी कर सकी हैं।

उन्होंने कहा,'दिनेश कार्तिक बेहद शानदार क्रिकेटर रहे हैं और वो अपने करियर के उस मुकाम पर रहे हैं जहां पर वो खुद को साबित करना चाहते हैं और वो भारतीय टीम के रंगों में काफी शानदार लगेंगे। उनकी दृढ़ इच्छा, विश्वास और सबसे जरूरी उनका खुद में विश्वास बहुत शानदार है जिसने यह साबित कर दिया है कि वो भारतीय टीम के लिये अभी भी बहुत कुछ दे सकते हैं।'

Comments
English summary
Harbhajan Singh Claims Hardik pandya can be next Captain for Team India says he has intent and positivity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X