क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस के बल्लेबाज ने T20I क्रिकेट में बनाया World Record, 18 साल के ओपनर ने रचा इतिहास

डीविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में शतक लगाया था, लेकिन फ्रांस के बैटर ने तो सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारमाना कर दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 26: इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कई ऐतिहासिक और नायाब पारियां देखने को मिली है। कुछ पारियां तो ऐसी है, जिनकी यादें अभी भी फैंस के जहन में ताजा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 31 गेंदों में शतक ठोक दिया था, लेकिन फ्रांस का एक बल्लेबाज एबी से भी आगे निकल गया। दरअसल, डीविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में शतक लगाया था, लेकिन फ्रांस के बैटर ने तो सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारमाना कर दिया।

ये भी पढ़ें- हार के बाद वेस्टइंडीज को लगा एक और बड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

तोड़ा T20I का वर्ल्ड रिकॉर्ड

तोड़ा T20I का वर्ल्ड रिकॉर्ड

फ्रेंच के ओपनिंग बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन ने इतिहास रच दिया है। गुस्ताव केवल 18 साल और 280 दिन की उम्र में मेंस T20I क्रिकेट में सबसे कम उम्र शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फिनलैंड में इस समय तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। जहां ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। गुस्ताव मैकियोन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी खेली।

स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी

स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी

युवा ओपनर ने वानता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ सिर्फ 61 गेंदों में 109 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के देखने को मिले। इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई के नाम पर दर्ज था। जजई ने 20 साल और 337 दिन की उम्र में T20I में शतक ठोका था। उस समय उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 162 रन की पारी खेली थी।

दो मैचों में ही कर दिया कमाल

दो मैचों में ही कर दिया कमाल

स्विट्जरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने से पहले अपने करियर के पहले मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। चेक गणराज्य के खिलाफ मैकियोन ने 54 गेंदों पर 76 रन बनाए थे। अभी तक खेले दो T20I मैचों में वह 92.50 की बेहतरीन औसत और 161 केताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 185 रन बना चुके हैं। गुस्ताव दाएं हाथ से ओपनिंग करने के अलावा तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

टीम के काम नहीं आई पारी

टीम के काम नहीं आई पारी

हालांकि, गुस्ताव का शतक फ्रांस टीम के काम नहीं आया और टीम को 1 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाए। 158 रन के टारगेट को स्विट्जरलैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की जीत में कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों पर 67 रन की लाजवाब पारी खेली।

T20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पुरुष खिलाड़ी

T20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पुरुष खिलाड़ी

  • गुस्ताव मैकियोन : 18 साल 280 दिन, फ्रांस vs स्विट्जरलैंड, वानता, 2022
  • हजरतुल्लाह जजई : 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
  • शिवकुमार पेरियालवार : 21 साल 161 दिन, रोमानिया vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
  • ऑर्किड तुयइसेंगे : 21 साल 190 दिन, रवांडा vs सेशेल्स, किगाली, 2021
  • दीपेंद्र सिंह ऐरी : 22 साल 68 दिन, नेपाल vs मलेशिया, काठमांडू, 2022

Comments
English summary
Gustav McKeon becomes youngest player to score T20I century in men’s cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X