क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोहली कोई गुनाह नहीं कर रहा था', केएल राहुल से निराश हुआ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

Google Oneindia News

कराची : भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया। भारतीय टीम इससे पहले 1-2 से टेस्ट सीरीज हारा था। टीम में कई खामियां दिखीं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने ना सिर्फ नए कप्तान केएल राहुल से निराशा जताई है बल्कि विराट कोहली के हक में भी बड़ी बात कही। भारत के दूसरे मैच में मिली हार पर अपनी राय देते हुए सलमान ने सवाल किया कि आखिर क्यों उन गेंदबाजों को जगह नहीं दी जा रही जो आईपीएल में 140 तक की स्पीड से गेंद फेंकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL Auction : इन क्रिकेटरों का बेस प्राइस है 2 करोड़, जानिए कितने भारतीय हैं शामिल

आप कहां की तेज बाॅलिंग कर रहे हैं?

आप कहां की तेज बाॅलिंग कर रहे हैं?

सलमान ने कहा, ''मैं यह पूछना चाहता हूं कि मोम्मद सिराज और नवदीप सैनी कहां हैं जो आईपीएल में 140 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल ना किया जाए तो फिर क्या फायदा। उन्हें क्यों नहीं शामिल किया गया। भारत ने वो टीम उतारी है जिसके तेज गेंदबाजों के लिए रिषभ पंत विकटों के ऊपर खड़ा होकर कीपिंग कर रहा है। यानी कि अगर साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों के लिए कीपर विकटों के ऊपर खड़ा हो रहा है तो आप कहां की तेज बाॅलिंग कर रहे हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि जिसने भी टीम को खराब किया है वो कामयाब हो गया है क्योंकि उसने एक सीरीज हरवा दी है।

कप्तान में एनर्जी दिखी नहीं

कप्तान में एनर्जी दिखी नहीं

इसके अलावा सलमान ने कप्तान केएल राहुल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''टीम में वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। कप्तान में एनर्जी दिखी नहीं। रही कसर टीम इलेवन चुनने वाले ने निकाल दी। कब से देख रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार की गेंद पहुंच ही नहीं पा रही। मैंने पिछले मैच के समय भी कहा था कि यहां पेस की जरूरत है।'' इसके अलावा सलमान ने विराट कोहली को लेकर भी राय दी। उन्हें लगता है कि जब से कोहली ने कप्तानी छोड़ी है टीम में वो बात नहीं दिखी है जो पहले दिखती थी। केएल राहुल में वो बात नहीं जो कोहली में थी। अगर खिलाड़ी नंबर वन हो। दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज हो तो वो जिम्मेदारी से काम कर सकता है। अब बाकी खिलाड़ियों को लगता है कि केएल राहुल कुछ नहीं कर सकता तो तो हम क्या करें? अगर कोहली पिछले दो सालों से ज्या रन नहीं बना पा रहा है जिसने 70 इंटरनेशनल शतक लगाए। उस जैसे खिलाड़ी को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया है, तो फिर बाकी भी यही सोचेंगे कि मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है।''

कोहली के हक में कही बड़ी बात

कोहली के हक में कही बड़ी बात

इसके अलावा कोहली पर आरोप लगते रहे कि वे अपनी कप्तानी समय अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह देते हैं। ऐसे सलमान ने जोर देकर कहा कि ऐसा तो दुनिया का हर कामयाब कप्तान करता है क्योंकि उसे पता होता है कि काैन मैच जीता सकता है। सलमान ने कहा, ''कोहली कोई गुनाह नहीं कर रहा था। वो समझता था कि मैं इन प्लेयरों के साथ मैच जीत सकता हूं तो वो उन्हीं को शामिल करने के लिए कहता था। ऐसा दुनिया के सारे कामयाब कप्तान करते हैं। जो ऐसा नहीं करते हैं वो अभी तक दुनिया में इतने कामयाब नहीं हुए हैं।''

नम्र दिख रहे केएल राहुल
सलमान ने आगे कहा, "केएल राहुल नम्र दिख रहे हैं। उनके अधीन भारत का प्रदर्शन भी नम्र था। वह शायद उस स्थिति के लिए तैयार नहीं है जो उसे मिली है। मानसिक रूप से, वह तैयार नहीं लगता।" हालांकि राहुल की कप्तानी ने बट को प्रभावित नहीं किया, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनकी क्षमता ऐसी है कि रिटायर पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उनके प्रशंसक हैं। एक कप्तान के तौर पर बट को लगता है कि राहुल को थोड़ा समय चाहिए।

Comments
English summary
Former Pakistani cricketer Salman disappointed from KL Rahul
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X