क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बटलर सफेद गेंद के बेस्ट क्रिकेटर', ODI में 498 रन बने, 500 भी बनेंगे, जब पास होंगी ये दो चीजें

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जून: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम बहुत ही अलग अंदाज में सफेद गेंद क्रिकेट खेल रही है और ऐसा काफी लंबे समय से हो रहा है। यही वजह है कि वनडे इंटरनेशनल में अभी तक बने 3 सर्वोच्च स्कोर अंग्रेजों के ही नाम है। इंग्लैंड ने 17 जून को अपना ही रिकॉर्ड तब तोड़ दिया जब वे नीदरलैंड का सामना करने उनकी ही धरती पर उतरे। इस मुकाबले में जोस बटलर की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाने में कामयाब रही।

ODI में टॉप तीन स्कोर पर इंग्लैंड का कब्जा

ODI में टॉप तीन स्कोर पर इंग्लैंड का कब्जा

इससे पहले इंग्लैंड ने हीं 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे और इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन बनाए थे। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका 2006 में 443 रन बना चुका है।

ताजा मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 266 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड को 232 रनों की बड़ी जीत मिल गई। 70 गेंदों पर 162 रन बनाने वाले जॉस बटलर मैन ऑफ द मैच बने जिनके खाते में 14 छक्के भी आए। जोस बटलर के अलावा लिया लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली और बटलर के साथ 32 गेंदों पर 91 रनों की नाबाद साझेदारी भी की।

दिन में क्रिकेटर, शाम में मंत्री, दो जिंदगियों के बीच कैसे तालमेल बैठाते हैं मनोज तिवारीदिन में क्रिकेटर, शाम में मंत्री, दो जिंदगियों के बीच कैसे तालमेल बैठाते हैं मनोज तिवारी

जोस बटलर को दुनिया में सफेद गेंद क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया

जोस बटलर को दुनिया में सफेद गेंद क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया

जॉस बटलर ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे तेज शतक भी बनाया जब उन्होंने केवल 47 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोरगन ने जोस बटलर को दुनिया में सफेद गेंद क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया है। इयोन ने मैच के बाद कहा- पिछले 2 दिन बहुत अच्छे रहे हैं। मैं इस ग्रुप का हिस्सा बनकर खुश हूं। जिस तरीके से जॉस बटलर आए और उन्होंने इतना बड़ा स्कोर बना दिया, उससे ऐसा लगा कि अंत में बटलर अपने आप में एक खुद की दुनिया है। यह वाकई में बहुत जबरदस्त बात है और यही कारण है कि वह दुनिया में सफेद गेंद के बेस्ट क्रिकेटर है।

जीवन का एक गजब का समय चल रहा है

जीवन का एक गजब का समय चल रहा है

"हम पिछले 6 सालों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, यह महान बात है। हमने हाल ही में काफी 50 ओवर का क्रिकेट नहीं खेला है अगले साल भारत में वर्ल्ड कप है और ऐसे में इस तरह से खेलना काफी महत्वपूर्ण है।"

इस दौरान जॉस बटलर ने भी स्वीकार किया कि यह उनके जीवन का एक गजब का समय चल रहा है। उन्होंने मैच के बाद कहा- आईपीएल इससे बेहतर नहीं हो सकता था। मैं यहां पर जब बल्लेबाजी करने गया तो अच्छी लय में था, विकेट भी अच्छा था और अटैक करने का लाइसेंस मेरे पास था। हमारे लिए T20 वर्ल्ड कप ठीक गया, एशेज थोड़ी मुश्किल थी। मेरे पास 2 महीने बिना किसी क्रिकेट के थे, उसमें मैं तरोताजा हुआ, इसके बाद आईपीएल में काफी ज्यादा प्रेरणा लेकर गया, बहुत ऊर्जा थी, खुद से बेहतर प्रदर्शन करवाने की ख्वाहिश भी थी।

500 रनों का जादुई आंकड़ा

500 रनों का जादुई आंकड़ा

"अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप है और हमारी तैयारियां अभी बहुत ज्यादा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले हम चाहेंगे कि कुछ ऐसे प्रयोग करते रहे।"

इंग्लैंड की टीम कुल 2 रनों से 500 रनों का जादुई आंकड़ा हासिल करने से चूक गई। बटलर ने मैच के बाद कहा कि, मैं नहीं जानता 500 रन बनाना कितना आसान है लेकिन हम ऐसा करने की कोशिश करते रहेंगे। इसको हासिल करना मुश्किल है। शायद यह एक छोटे ग्राउंड पर और अच्छी बल्लेबाजी विकेट पर हो सकता है।

हम कोशिश करते रहेंगे

हम कोशिश करते रहेंगे

"लेकिन बिना किसी स्कोर की ओर देखें, हम जिस तरीके से खेले हैं, जिस तरह की मानसिकता का प्रदर्शन किया, वह ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम बेहतर होने की कोशिश करते रहेंगे और हमें पता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

बता दे अंग्रेजों की एक टीम इस समय टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही है जहां पर उनके मल्टी फॉर्मेट खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स हैं। ऐसे में इंग्लैंड के नए सफेद गेंद कोच मैथ्यू मॉट के पास इंग्लैंड के नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका था।

Comments
English summary
Eoin Morgan says Jos Buttler is best white ball cricketer, keep trying to chase 500 runs in ODI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X