क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टोक्स ने गेंद को जमीन पर नहीं, स्टैंड में उड़ाने को बोला, बेयरस्टो ने कहा- जो कप्तान ने कहा, मैंने किया

Google Oneindia News

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, 15 जून: टेस्ट मैचों में ऐसा होता नहीं कि पांचवे दिन बैटिंग करने वाली टीम काउंटर अटैक करे और मैच को 6 रन प्रति ओवर की दर से जीत ले, वो भी तब जब आपको 300 के करीब का टारगेट चेज करना हो। लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा करके दिखाया और यह बात फिर साबित हुई कि ब्रेडन मैकुलम की कोचिंग में अंग्रेज टीम निडर होकर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। यह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू धरती पर हो रही है और यहां पर कीवी टीम अब 0-2 से पिछड़ चुकी है। इंग्लैंड का केवल कोच ही नहीं बल्कि कप्तान भी बदल दिया गया है।

स्टोक्स केवल जीत चाहते हैं

स्टोक्स केवल जीत चाहते हैं

कप्तान बेन स्टोक्स को पहले से ही आक्रामक मानसिकता का खिलाड़ी समझा जाता है और जिस तरह से उन्होंने चौथी पारी में अपनी टीम से बैटिंग कराई वह देखने लायक था। वह बता रहा था स्टोक्स केवल जीत चाहते हैं, भले ही फिर इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना पड़े। फिर चाहे वह कीमत हार के तौर पर ही क्यों ना सामने पड़ जाए लेकिन बल्लेबाजों को आक्रामक खेलने का प्रयास नहीं छोड़ना है और इसी प्रयास ने अंत में इंग्लैंड को टेस्ट मैचों की सबसे महान जीतों में एक दिला दी।

अब इंग्लैंड क्रिकेट में कुछ भी संभव है

अब इंग्लैंड क्रिकेट में कुछ भी संभव है

जीत के नायक थे जॉनी बेयरस्टो जिन्होंने 92 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली। स्टोक्स के साथ उन्होंने 121 गेंदों पर 179 रनों की साझेदारी कर दिखाई। यह साझेदारी शायद ही कभी टेस्ट मैचों में नजर आई हो लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट में कुछ भी संभव है, जहां पर 14 जून को अंग्रेजों को कीवियों के ऊपर 5 विकेट से जीत मिली है।

वही करने की कोशिश कर रहा था जो कप्तान ने कहा

वही करने की कोशिश कर रहा था जो कप्तान ने कहा

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए बेयरस्टो कहते हैं कि बेन स्टोक्स ने कहा था, गेंद को जमीन पर मारने का सोचना भी मत, सीधे स्टैंड में भेजना। मैं बस वही करने की कोशिश कर रहा था जो कप्तान ने कहा था।

बेन स्टोक्स ने भी इस यादगार जीत में 70 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, वे नाबाद रहे।

स्टोक्स ने जीत के बाद कहा कि टेस्ट क्रिकेट का मतलब वह नहीं है जो आपने अब तक देखा है, बल्कि यहां आपकों अपनी स्किल को आजमाना होता है और हम उनकी बॉलिंग पर आक्रमण करके उन पर दबाव वापिस करना चाहते थे। या तो हम जीतते या फिर हारते।

अगला मैच 23 जून को खेलना है

अगला मैच 23 जून को खेलना है

यह मैच कीवियों के पक्ष में ही जाता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन तभी बेयरस्टो और स्टोक्स की एंट्री हो गई और सब बदल गया। ट्रेंट ब्रिज में न्यूजीलैंड को निर्मम तरीके से कुचलने के बाद इंग्लैंड की टीम को अगला मैच 23 जून को खेलना है जो सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला होगा।

इंटरनेशनल गोलों में सुनील छेत्री का कमाल, सबसे ज्यादा गोल दागने में की दिग्गज की बराबरीइंटरनेशनल गोलों में सुनील छेत्री का कमाल, सबसे ज्यादा गोल दागने में की दिग्गज की बराबरी

Comments
English summary
ENG vs NZ: Jonny Bairtow reveals what did Ben Stokes say him before historic win in Trent Bridge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X