क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिनेश कार्तिक ने बताया स्प्लिट कप्तानी के बारे में एमएस धोनी ने उनसे दो टूक कह दी थी ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है और रोहित शर्मा 50 ओवर के फॉर्मेट में पहली बार फुल टाइम कप्तानी की शुरुआत भी कर देंगे। भारतीय क्रिकेट में इससे पहले स्प्लिट कप्तानी चल रही थी जिसको अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान के तौर पर भी जाना जा सकता है क्योंकि विराट कोहली रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे थे लेकिन अब उन्होंने वहां इस्तीफा दे दिया है और बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा सफेद गेंद फॉर्मेट की तरह लाल गेंद फॉर्मेट में भी फुल टाइम कप्तान बनाए जाएंगे या फिर नहीं।

स्प्लिट कप्तानी करना काफी मुश्किल

स्प्लिट कप्तानी करना काफी मुश्किल

इस मामले पर बोलते हुए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि वह विराट कोहली द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़ने के कारणों के बारे में तो नहीं बता सकते लेकिन उनको याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार साफ तौर पर कहा था कि भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कप्तानी करना काफी मुश्किल चीज है। दिनेश कार्तिक ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, मुझे याद है महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत एक क्रिकेट देश के तौर पर स्प्लिट कप्तानी को काफी मुश्किल तरीके से लेगा।

अनुष्का का बेंगलुरु के साथ है 'स्पेशल कनेक्शन', कोहली ने कहा- कम लोग ये बात जानते हैंअनुष्का का बेंगलुरु के साथ है 'स्पेशल कनेक्शन', कोहली ने कहा- कम लोग ये बात जानते हैं

 धोनी ने भी अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी

धोनी ने भी अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी

यह सभी जानते हैं धोनी ने भी अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और कोहली को अचानक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान माही से कमान मिल गई थी और वे फुल टाइम टेस्ट कप्तान बने रहे।

अब देखना होगा कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी मिलती है या नहीं लेकिन इस समय वे भारत के टेस्ट उप कप्तान है जो कि उनको कप्तानी की रेस में फ्रंट रनर बना देता है लेकिन कुछ विचारधाराएं इस तरह की भी है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे युवाओं को सबसे लंबे फॉर्मेट में कप्तानी देकर भारतीय क्रिकेट के लिए आगे तक का रास्ता सेट कर दिया जाए।

दिनेश कार्तिक हैं टेस्ट मैचों में कोहली के काम के मुरीद-

दिनेश कार्तिक हैं टेस्ट मैचों में कोहली के काम के मुरीद-

दिनेश कार्तिक ने इस बात की भी तारीफ की है कि विराट कोहली ने टेस्ट मैच में कितनी जान फूंकी है। इस बारे में बात करते हुए बताते हैं, मेरे लिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा सा अच्छा नहीं होगा क्योंकि केवल विराट कोहली ही जानते हैं उन्होंने एक कप्तान के तौर पर इस्तीफा क्यों दिया लेकिन मुझे पता है कि उनके पास इसके पीछे एक अच्छा कारण होगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में टेस्ट मैचों में बहुत ही मजबूत तरीके से कप्तानी की है। वह इस तरह के खिलाड़ी रहे हैं और मुझे पता है कि वह हर मैच में जब भी बाहर जाते हैं तो कितनी उर्जा को झोंक देते हैं।

कोहली पलटकर देखेंगे तो यादें खूबसूरत मिलेंगी-

कोहली पलटकर देखेंगे तो यादें खूबसूरत मिलेंगी-

इसी बीच दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट में वापसी की ओर देख रहे हैं जो कि अब लगभग नामुमकिन नजर आती है। दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 2019 ओडीआई वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था लेकिन उसके बाद से अभी तक अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से नदारद है और विराट कोहली की कप्तानी को भूतकाल में देखते हुए एक सफल कप्तानी करार देते हैं।

36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कहता है कि कोहली की यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए काफी मजेदार अनुभव था। वे भारत के टेस्ट कप्तान में टॉप में से एक है और मुझे उम्मीद है जब वापस पलट कर देखेंगे तो उन खूबसूरत यादों को देख सकेंगे और उनके पास सोचने के लिए काफी अच्छी यादें होंगे कि उन्होंने एक सफल कप्तान के तौर पर कितना कुछ हासिल किया है।

Comments
English summary
Dinesh Karthik reveals what MS Dhoni did say him about split captaincy in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X