क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खेल भावना बड़ी या नियम? दीप्ति शर्मा के रन आउट पर सैम बिलिंग्स को स्कूली सबक सिखा गए हेल्स

Google Oneindia News

लंदन, 25 सितंबर: क्रिकेट में ताजा घटना पर काफी विवाद हो रहा है। कुछ चीजों पर एकदम सही या एकदम गलत जैसे स्टैंड नहीं लिए जा सकते। वे चीजें पेचीदा होती हैं और उनको केवल अनुभव करके ही अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही 24 सितंबर को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर घटित हुआ जब इंग्लैंड की जमी हुई बल्लेबाज शार्लेंट डीन को दीप्ति शर्मा ने गेंद छोड़ने से पहले ही आउट कर दिया। गेंद तो छूटी नहीं थी लेकिन शार्लेट ने अपनी क्रीज छोड़ दी थी। इसका खामियाजा उनको रन आउट हो कर भुगतना पड़ा क्योंकि दीप्ति ने चपलता दिखाते हुए बल्लेबाज की गिल्लियों को बिखरने में देरी नहीं की।

Recommended Video

INDW vs ENGW: Deepti Sharma के Run Out के बाद दो गुटों में बंटा Cricket जगत |वनइंडिया हिंदी*Cricket
कई क्रिकेटर हैं कि मान नहीं रहे

कई क्रिकेटर हैं कि मान नहीं रहे

यह अंग्रेज महिला टीम का अंतिम विकेट था और भारत 16 रनों से मैच जीत गया। अब क्रिकेट का नियम तो कहता है कि यह रन आउट है पर कई क्रिकेटर हैं जो मान नहीं रहे हैं। वे नियमों की किताब से ऊपर दिल की आवाज को रख रहे हैं। इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन की बात काफी सुनी जाती है और वे इस तरह की चीजों के मुखर विरोधी हैं। उन्होंने अब भी इसका विरोध किया है।

क्रिकेट फैंस भी इस पर बंटे हुए हैं। भारत के फैंस को इसमें बुराई नहीं लगेगी लेकिन इंग्लिश क्रिकेट फैंस के लिए यह गलत है। उनकी भावनाएं अलग हैं।

खेल की भावना अलग ही रुख

खेल की भावना अलग ही रुख

जबकि दीप्ति ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो क्रिकेट के पन्नों पर गुनाह के तौर पर दर्ज हो लेकिन खेल की भावना अलग ही रुख पर है। खेल भावना कहती है ऐसा ना होता तो मजा ही कुछ ओर होता।

शायद इस पर बहस हो सकती है कि खेल भावना के तहत ऐसे आउट कितने सही है कितने गलत। अगर बॉलर का ऐसे रन आउट करना गलत है तो बल्लेबाज का बॉल छूटने से पहले क्रीज छोड़ना भी तो गलत है। बात दोनों ओर से है। बात कितनी बड़ी होगी यह खेल की परिस्थिति तय करेगी। दीप्ति की बात इसलिए बढ़ गई क्योंकि इस विकेट ने मैच खत्म कर दिया। दीप्ति को यह रन आउट इसलिए करना पड़ा क्योंकि इसके बगैर भारत मैच हार जाता। ये स्थितियां ऐसे फैसलों पर बड़ा प्रभाव डालती हैं।

अंग्रेज बल्लेबाज ने ही सिखाया स्कूली सबक

अंग्रेज बल्लेबाज ने ही सिखाया स्कूली सबक

ऐसे में जब इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग ने दीप्ति के इस कदम की खुली आलोचना की तो उनके ही हमवतन एलेक्स हेल्स ने उनको पाठ भी पढ़ा दिया। आईपीएल में केकेआर के कीपर रह चुके बिलिंग ने कहा कि कोई भी क्रिकेट खेल चुका इंसान इसको स्वीकार नहीं करेगा। ये क्रिकेट है ही नहीं।

इसके जवाब में एलेक्स हेल्स ने कहा कि नॉन स्ट्राइकर के लिए भी तो गेंद छूटने तक क्रीज पर रहना इतना मुश्किल नहीं होना चाहिए।

ये वही एलेक्स हेल्स ने जिनका करियर इंग्लैंड क्रिकेट से लगभग खत्म मान लिया गया था। उनको ड्रग्स आदि आरोपों से जूझना पड़ा और कई साल टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी अब जबरदस्त वापसी हुई है क्योंकि वे इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और मौजूदा समय में ओपनर के तौर पर पाकिस्तान दौरे पर हैं।

नियम की भी सुन लीजिए

नियम की भी सुन लीजिए

बता दें खेल का नियम (MCC Law 41.16.1) साफ कहता है कि जब बॉलिंग अपने छूटने के पल में आ गई हो और नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने क्रीज छोड़ दी हो तब बॉलर उसको गिल्लियां बिखेर कर आउट कर सकता है और यह रन आउट माना जाएगा। चाहे तब बॉल गेंदबाज ने फेंकी ना हो।

आईसीसी के नियम अब बदल चुके हैं क्योंकि इस तरह के आउट को 'अनफेयर प्ले' से 'रन आउट' के सेक्शन में डाल दिया गया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने 20 सितंबर को प्लेइंग कंडीशन को लेकर बदलाव किए थे जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएंगे।

'क्या जरूरत थी इसकी', दीप्ति शर्मा का रन आउट नहीं पचा पा रहे अंग्रेज, एंडरसन-ब्रॉड ने की आलोचना'क्या जरूरत थी इसकी', दीप्ति शर्मा का रन आउट नहीं पचा पा रहे अंग्रेज, एंडरसन-ब्रॉड ने की आलोचना

Comments
English summary
Deepti Sharma run out Charlotte Dean: Alex Hales teach a lesson to Sam Billings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X