क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022 के फाइनल को लेकर डेविड वॉर्नर ने की बड़ी भविष्यवाणी, आखिरी ओवर तक के खेल का किया ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है, जिसका फाइनल मैच रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। 10 टीमों के बीच खेला गया यह टूर्नामेंट 73 मैचों के बाद आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जिसमें खिताबी भिड़ंत के लिये गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होगा। जहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के ओपनिंग सीजन में खिताब जीतने के 14 साल बाद सिर्फ दूसरी बार ही इस मुकाम तक पहुंच पाई है, तो वहीं पर पहली बार इस लीग में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले ही प्रयास में यहां तक का सफर तय कर लिया है।

IPL 2022
Photo Credit: Twitter/IPL

इस रोमांचक मैच पर दुनिया भर के फैन्स की नजरें होंगी और सभी यह जानना चाहेंगे कि क्या इस बार उन्हें एक नया चैम्पियन मिलने वाला है या फिर 14 साल के इंतजार के बाद राजस्थान की टीम अपना दूसरा खिताब जीतने में कामयाब रहेगी। इस बीच फैन्स समेत क्रिकेट जगत के कई दिग्गज अपनी-अपनी टीम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं और भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कौन सी टीम आज विजेता साबित होने वाली है।

और पढ़ें: 'मैं तुम्हारे पैसे वापस दे दूंगा', जब शेन वॉर्न ने लगभग छोड़ दिया था राजस्थान रॉयल्स का खेमा

Recommended Video

IPL 2022 Final: GT vs RR: क्या मैच देखने जाएंगे PM Modi और Amit Shah, सुरक्षा कड़ी | वनइंडिया हिंदी
फाइनल को लेकर वॉर्नर ने पूछा सवाल

फाइनल को लेकर वॉर्नर ने पूछा सवाल

इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले डेविड वॉर्नर का नाम भी शुमार हो गया है, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आईपीएल 2022 के फाइनल मैच की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए न सिर्फ जीत हासिल करने वाली टीम की भविष्यवाणी की है बल्कि यह भी बताया है कि किस तरह से यह टीम खिताब को अपने नाम करती नजर आयेगी। डेविड वॉर्नर ने अपनी पोस्ट में दोनों टीमों को आज खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिये शुभकामनायें देते हुए फैन्स से पूछा है कि वो किसे सपोर्ट कर रहे हैं।

बटलर के शतक लगाने की भविष्यवाणी

बटलर के शतक लगाने की भविष्यवाणी

इसके बाद डेविड वॉर्नर ने राशिद खान और मैथ्यू वेड को टैग करते हुए अपनी भविष्यवाणी की और साफ किया कि आज के मैच में जोस बटलर एक और शतकीय पारी खेलते हुए नजर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि जोस बटलर ने पिछले मैच में इस सीजन का अपना चौथा शतक लगाकर विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि अगर आज के मैच में फिर से शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे। वहीं आज के मैच में सिर्फ 25 रन बनाते ही वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर (848) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

किस टीम की जीत पर दांव लगा रहे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने आगे भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भले ही फैन्स को जोस बटलर की धुंआधार पारी के दम पर शतक देखने को मिलेगा लेकिन इसके बावजूद गुजरात टाइटंस के लिये डेविड मिलर और राहुल तेवतिया आखिरी ओवर के रोमांच में चेज करने में कामयाब रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राशिद खान के प्रदर्शन पर भविष्यवाणी करते हुए लिखा कि वो अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर एक विकेट हासिल करेंगे। गौरतलब है कि इस सीजन दोनों टीमों के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी है। जहां लीग स्टेज में गुजरात ने 37 रनों से मैच अपने नाम किया था तो वहीं पर पहले क्वॉलिफायर मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

Comments
English summary
David Warner prediction on IPL 2022 Final GT vs RR Who Will Win Jos buttler century rashid khan rahul tewatia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X