क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड की ओर से खेलना चाहते थे Ben Stokes, बोर्ड की एक शर्त के चलते अधूरा रह गया सपना

हाल ही में अपनी बुक 'रॉस टेलर ब्लैक एंड व्हाइट' में उन्होंने खुलासा किया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) न्यूजीलैंड के लिए ही क्रिकेट खेलना चाहते थए, लेकिन कीवी क्रिकेट बोर्ड की एक शर्त के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अगस्त: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रॉस टेलर आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह दिन प्रतिदन कोई ना कोई बड़ा खुलासा कर रहे हैं। हाल ही में अपनी बुक 'रॉस टेलर ब्लैक एंड व्हाइट' में उन्होंने खुलासा किया है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) न्यूजीलैंड के लिए ही क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन कीवी क्रिकेट बोर्ड की एक शर्त के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका।

'मुझे नहीं पता था Sachin Tendulkar कौन हैं', LIVE टीवी पर शोएब अख्तर ने किया चौंकाने वाला खुलासा'मुझे नहीं पता था Sachin Tendulkar कौन हैं', LIVE टीवी पर शोएब अख्तर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

न्यूजीलैंड में हुआ स्टोक्स का जन्म

न्यूजीलैंड में हुआ स्टोक्स का जन्म

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मूल रूप से न्यूजीलैंड के ही है। उनका जन्म न्यूजीलैंड के कैंटरबरी में हुआ हैं। हालांकि, वह कभी अपने देश की ओर से क्रिकेट नहीं खेल पाए। याद दिला दें कि 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर ही खिताब पर कब्जा जमाया था, तब फाइनल मैच में स्टोक्स ने अपने देश के खिलाफ विलेन बनते हुए 98 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Recommended Video

NZ vs WI: Martin Guptil ने Rohit Sharma को पछाड़ा, टी20 के शिखर पर पहुंचे | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
टेलर ने किया बड़ा खुलासा

टेलर ने किया बड़ा खुलासा

रॉस टेलर ने 2010 के काउंटी सीजन में डरहम की ओर से खेलते हुए स्टोक्स से न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने की बात कही थी। टेलर ने अपनी बुक में लिखा, ‘'स्टोक्स 18 या 19 साल के थे और न्यूजीलैंडर ही थे। मैंने उससे पूछा कि क्या वह न्यूजीलैंड में आकर खेलना चाहते हैं। वह उत्सुक थे, इसलिए मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वॉन को यह कहते हुए एक संदेश भेजा कि यह लड़का वास्तव में एक अच्छा युवा क्रिकेटर है और न्यूजीलैंड के लिए खेलने में दिलचस्पी रखता है।"

वॉन ने दिया अटपटा जवाब

वॉन ने दिया अटपटा जवाब

जस्टिन वॉन ने रॉस टेलर की बातों को साधारण तरीके से लिया और कहा कि पहले उनको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। टेलर ने लिखा, "वॉन ने उसी तर्ज पर जवाब दिया कि वह घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं और हम देखेंगे कि यह कहां जाता है। मैं यह कहते हुए वापस गया कि हमें उससे अधिक की पेशकश करनी होगी, क्योंकि अगर सीढ़ी के निचले पायदान पर शुरू करने का मतलब है तो उसे कोई दिलचस्पी नहीं होगी। जाहिर है यह कुछ भी नहीं आया।"

इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे स्टोक्स

इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे स्टोक्स

रॉस टेलर ने आगे लिखा कि, ''स्टोक्स कीवी टीम के लिए खेलने को लेकर गंभीर थे, लेकिन बोर्ड को जल्दी और निर्णायक कार्रवाई करनी थी। उन्हें ऑलराउंडर को आश्वासन देना था, जो वॉन करने के लिए तैयार नहीं थे।''

बता दें कि बेन स्टोक्स 12 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड से इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे। उसके बाद उन्होंने डरहम की ओर से खेलना शुरू किया और बाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम तक पहुंचे। आज स्टोक्स का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरमनमौला खिलाड़ियों में लिया जाता है।

हाल ही में लिया वनडे से संन्यास

हाल ही में लिया वनडे से संन्यास

बेन स्टोक्स ने हाल ही में 19 जुलाई को वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला। हालांकि, वनडे से रिटायर होने के बाद वो इंग्लैंड के लिए टी20 और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे। इसी साल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।

Comments
English summary
Ben Stokes wanted to play for New Zealand, Ross Taylor revealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X