क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब के 'पंच' ने बांग्लादेशी क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑलराउंडर हो तो ऐसा

बांग्लादेश और भारत के बीच पहले वनडे मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए भारत को 200 के अंदर समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

Google Oneindia News

भारत और बांग्लादेश के बीच आज ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छा नहीं गया। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में पहली बार भारत के खिलाफ 5 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा हासिल करके टीम इंडिया को केवल 186 रनों पर समेटने में कामयाबी हासिल की। शाकिब ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए।

रोहित-कोहली को एक ही ओवर में चलता किया

रोहित-कोहली को एक ही ओवर में चलता किया

शाकिब ने भारत के सभी बल्लेबाजों को तंग करते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया जिसके चलते भारतीय टीम के 8 विकेट केवल 156 रन पर गिर गए। शाकिब अल हसन ने भारतीय पारी के 11वें ओवर में दो बड़े बल्लेबाजों को आउट करके जो बांग्लादेश के पक्ष में जो मोमेंटम बनाया वह अंत तक चलता रहा। उन्होंने इस ओवर में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को भी आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए और एक बढ़िया फ्लाइट गेंद को पढ़ने में चूके जो उनके स्टंप को ले उड़ी। तो वही कोहली ने भी शाकिब की गेंद पर एक ढीला शॉट खेला जिसको कप्तान लिटन दास ने एक बेहतरीन कैच में तब्दील कर दिया।

Recommended Video

IND vs BAN: Shakib Al Hasan के पंजे में फंसा भारत, 186 पर हुआ ढेर | वनइंडिया हिंदी *Cricket
शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के विकेट भी एक ही ओवर में

शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के विकेट भी एक ही ओवर में

कोहली 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और रोहित दोनों ही वर्ल्ड कप के बाद एक ब्रेक लेने के बाद वापस आए हैं। इस दौरान भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने थोड़ा आगे बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन अय्यर के आउट होने के बाद शाकिब ने वाशिंगटन सुंदर को भी 19 रनों पर चलता करके भारत का दूसरा विकेट पतन शुरू कर दिया क्योंकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के विकेट भी एक ही ओवर में लिए गए। यह विकेट 35वें ओवर में गिरे जब शार्दुल को शाकिब ने 2 रन पर बोल्ड कर दिया और दीपक चाहर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

(फोटो सौजन्य- ICC ट्विटर)

कमाल के ऑलराउंडर

कमाल के ऑलराउंडर

इसके साथ ही शाकिब अल हसन ने भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ बांग्लादेशी गेंदबाजी करने का आंकड़ा भी हासिल किया। दरअसल शाकिब भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 4 विकेट लेने वाले भी पहले बांग्लादेशी स्पिनर बने हैं। और उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में जब 5 विकेट हासिल कर लिए तो वह इंग्लैंड के एश्ले जाइल्स के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने। शाकिब बांग्लादेश की ओर से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माने जाते हैं और उनको क्रिकेट में सर्वकालिक महानतम आलराउंडर की लिस्ट में भी गिना जाता है। उन्होंने 222 वनडे मैचों में 37.53 की औसत से 6755 रन बनाए हैं जबकि 290 विकेट भी हासिल किए हैं जिसमें उनका औसत 29.07 कर रहा है। वह अपने 300 विकेट लेने से कुछ ही मैच दूर खड़े हैं और इस समय एक ऐसे दिग्गज ऑलराउंडर हैं जिसकी बराबरी करना बड़ा ही मुश्किल काम दिखाई देता है।

चोटिल हुए तो क्या हुआ, मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने के बाद बताया चोट का फायदाचोटिल हुए तो क्या हुआ, मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने के बाद बताया चोट का फायदा

Comments
English summary
BAN vs IND 1st ODI: Shakib Al Hasan creates history after taking 5 wicket against India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X