क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कराची किंग्स का ये किस्सा बताता है बाबर आजम कितना स्वार्थी बंदा है', वसीम-वकार ने किया खुलासा

Google Oneindia News

T20 World Cup Pakistan Cricket Team captain Babar Azam-एक कप्तान के तौर पर आप एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं जो टीम के लिए जरूरत पड़ने पर किसी भी कुर्बानी को देने के लिए तैयार रहे। अगर आपका कप्तान ऐसा नहीं है, उसमें अभी वह जज्बा नहीं है तो फिर टीम को दिक्कत आ सकती है जैसे की इस समय पाकिस्तान को आ रही है। ऐसा मानना है वकार युनिस और वसीम अकरम का जो पाकिस्तान के महानतम तेज गेंदबाज हैं। इन दोनों ने जिंबाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर आजम की खिचाई की है।

आप और ओपनर को ट्राई क्यों नहीं करते?

आप और ओपनर को ट्राई क्यों नहीं करते?

वकार का कहना है कि ओपनिंग करना टी20 में सबसे आसान काम होता है और बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान ने इस पर अपना कब्जा जमा रखा है। वकार ने एक शो पर बात करते हुए कहा कि, टी20 में सबसे आसान जगह ओपनिंग करना है। लेकिन आपने दो साल से किसी को ओपनिंग करने ही नहीं दी है। मैंने इसके बारे में मिस्बाह से बात की थी कि आप और ओपनर को ट्राई क्यों नहीं करते? आप हर जगह प्रयोग करने को तैयार हो, मिडिल ऑर्डर में, गेंदबाजी में लेकिन ओपनिंग में नहीं। ये दोनों 14-15 ओवर खेल जाते हैं।

टी20 में नंबर एक या दो बनना बड़ी बात नहीं

टी20 में नंबर एक या दो बनना बड़ी बात नहीं

जबकि एक कप्तान के तौर पर आपको कई बार कहना होता है कि हैदर अगर तुम मिडिल पर अच्छा नहीं कर रहे तो मैं तुमको आसान जगह (ओपनिंग) देता हूं। लेकिन उन्होंने ये कभी ट्राई नहीं किया इसलिए वे संघर्ष कर रहे हैं। और हम इसलिए भी हारे कि उन्होंने जिस तरह से स्कोर किया। टी20 में नंबर एक या दो बनना बड़ी बात नहीं है, अहम ये है कि आप ऐसे स्कोर करने के बाद कैसे जीतते हैं।

वकार के साथी वसीम अकरम ने भी कुछ ऐसी बात कही और कहा कि उन्होंने कराची किंग्स के दौरान भी बाबर आजम को लेकर कुछ मामलों का सामना किया था जहां पर इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाज पोजिशन छोड़ने से इंकार कर दिया था जबकि टीम बहुत बुरी फॉर्म से गुजर रही थी।

बाबर को असुरक्षित इंसान और स्वार्थी बताया

बाबर को असुरक्षित इंसान और स्वार्थी बताया

वकार-वसीम ने बाबर को असुरक्षित इंसान और स्वार्थी बताया है।

वसीम ने कहा, अगर कप्तान अपने लिए खेलता है तो वह असुरक्षित है। अगर आपका रन बनाता है फिर भी बाकी बल्लेबाजों को अपनी जगह पर खेलने देता है तो आपको पता है कि वह टीम के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है, ये चीज बाबर आजम को अभी सीखनी है।

यही तो एक कप्तान और लीडर में फर्क होता है

यही तो एक कप्तान और लीडर में फर्क होता है

वकार ने कहा कि यही तो एक कप्तान और लीडर में फर्क होता है।

वसीम ने कराची किंग्स के दौरान अपने समय को याद करते हुए कहा, मैं बाबर आजम के साथ इस दौर से कराची किंग्स के समय गुजर चुका हूं जहां हम खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और मैंने एक दो बार बाबर से गुजारिश कि वह प्लीज नंबर तीन पर आ जाए, हम कुछ नया ट्राई कर लेंगे। मार्टिन गुप्टिल को टॉप पर भेज देते हैं, उनको एक ओपनर के तौर पर देख लेते हैं। और बाबर ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेगा, आप शर्जील को नंबर तीन पर खेलने के लिए पूछ लो और शर्जील को एक नेचुलर ओपनर है। जब कप्तान टीम के लिए ऐसी चीजों को करता है तो टीम को भी इसका आभास हो जाता है।

वो हार्दिक पांड्या जैसा है जिसको भारत के खिलाफ नहीं खिलाया, गावस्कर ने उठाया पाकिस्तान पर सवालवो हार्दिक पांड्या जैसा है जिसको भारत के खिलाफ नहीं खिलाया, गावस्कर ने उठाया पाकिस्तान पर सवाल

Comments
English summary
Babar Azam is a selfish captain, Wasim Akram and Waqar Younis after Pakistan loss against Zimbabwe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X