क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन को दिलाई IPL नीलामी की याद- बड़ा ऑक्शन आने वाला है- VIDEO

Google Oneindia News

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच पहले वनडे मैच के दौरान एक मजेदार वाकया तब देखने को मिला जब इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के बीच मजेदार नोकझोंक हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी और ये सीरीज उन्हीं की धरती पर खेली जा रही है।

AUS vs ENG: When Jos Buttler reminds Cameron Green of IPL Auction 2023- Watch

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। ये पैट कमिंस के लिए बतौर कप्तान पहला वनडे मैच भी था। फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इंग्लैंड 13.2 ओवर मे 66 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि अंत में डेविड मलान ने 128 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेलकर 50 ओवर में 9 विके के नुकसान पर 287 रन बनाने में कामयाबी दर्ज की।

इसके जवाब में कंगारू ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत की 19.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़ दिए। ट्रेविस हेड ने 69 और डेविड वार्नर ने 84 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। बीच में गिरे कुछ विकेटों को स्टीव स्मिथ की 80 रनों की पारी ने संभाल लिया और 3.1 ओवर शेष रहते हुए ऑस्ट्रेलिया जीत गया।

हालांकि मैच में मजे का मौका तब आया जब ग्रीन बैटिंग के लिए आए और सामने स्पिनर लियाम डॉसन थे। ग्रीन तेज बल्लेबाजी के इरादे दिखा रहे थे। हालांकि बढ़िया बॉलिंग के चलते ग्रीन को शांत रहना पड़ा जिसके चलते बटलर को बताया पड़ा कि आईपीएल की नीलामी 23 दिसंबर को है। वहां बल्ले से शांत होना नहीं चलेगा।

आप इस वीडियो को यहां पर पूरा देख सकते हैं-

ग्रीन को उन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जो अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी के दौरान बड़ी रकम के लिए जा सकते हैं। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि आईपीएल टीमें नीलामी में हरफनमौला पर बैंक के दरवाजे खोल सकती हैं।

अश्विन ने कहा, "कुछ टीमें (आईपीएल में) उन्हें पावरप्ले में इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकती हैं और मुझे यकीन है कि कुछ टीम इस साल की नीलामी में उनके लिए बैंक तोड़ देगी।"

Comments
English summary
AUS vs ENG: When Jos Buttler reminds Cameron Green of IPL Auction 2023- Watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X