क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली ने शतक जड़ सभी को बनाया दीवाना, पर इस खास फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दुबई स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 सितंबर: दुबई स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान विराट ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। कोहली ने करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है। टी20 फॉर्मेट में विराट रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें: कोहली के शतक के बाद खुद को नहीं रोक पाए पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगा बधाइयों को तांता; पढ़ें किसने क्या कहाये भी पढ़ें: कोहली के शतक के बाद खुद को नहीं रोक पाए पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगा बधाइयों को तांता; पढ़ें किसने क्या कहा

कैमरे में कैद हुआ फैन

कैमरे में कैद हुआ फैन

टी20 में अपने पहले शतक से विराट कोहली खुद भी हैरान थे। इसी बीच कैमरे में कोहली का एक बुजुर्ग फैन भी कैद हो गया। कोहली के शतक लगाने के बाद यह फैन नतमस्तक हो गया। इस फैन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फैन ने भारतीय जर्सी पहन रखी है। बता दें कि ग्राउंड और इससे बाहर हर जगह कोहली के शतक का जश्न मनाया गया। वहीं वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी ने कोहली को 71वीं सेंचुरी की बधाई दी है।

कोहली ने की ओपनिंग

कोहली ने की ओपनिंग

गुरुवार को एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आराम किया। ऐसे में केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए पर कोहली एक छोर से डटे रहे और नाबाद ही लौटे। उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर फरीद अहमद को चौका लगाया। अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर कोहली ने अपना 71वां शतक पूरा किया।

मैं कुछ साबित करना नहीं चाहता

मैं कुछ साबित करना नहीं चाहता

पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें खुद भी भरोसा नहीं था कि वह शतक लगा देंगे। आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा था कि विराट टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं अगर वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। कोहली ने कहा कि मैं इससे चौंक गया था। उन्होंने कहा कि टीम और मैनेजमेंट का मुझे भरपूर साथ मिला। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने कहा कि वह किसी को कुछ भी साबित नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ खेल का आनंद लेना चाहता हूं।

English summary
asia cup 2022 Elderly man bows down to Virat Kohli after 71st international century IND vs AFG
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X