
‘ऐ भाई जरा देख के चलो…’, Delhi Police ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे, पोस्ट देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
नई दिल्ली, 12 सितंबर: एशिया कप 2022 पर श्रीलंका ने अपना कब्जा जमा लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल में पाक की हार का सबसे बड़ा कारण टीम की खराब फील्डिंग रही। उप-कप्तान शादाब खान ने नाबाद 71 रन बनाने वाले भानुका राजपक्षे के एक नहीं बल्कि दो-दो कैच छोड़े। पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का दुनिया भर में मजाक उड़ाया जा रहा। इस लिस्ट में अब Delhi Police का नाम भी शामिल हो गया है।
T20 World Cup के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, दोपहर 2 बजे शुरू होगी मीटिंग

19वें ओवर में छोड़ा आसान कैच
दरअसर, श्रीलंका की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के पास भानुका राजपक्षे को आउट करने का बड़ा मौका था। मोहम्मद हसनैन की गेंद पर भानुका ने डीप मिड विकेट की दिशा में एक हवाई शॉट खेला। गेंद को पकड़ने के लिए आसिफ अली तेजी से दौड़ लगाते हुए पहुंचे, लेकिन तभी बीच में शादाब खान ने भी बिना आसिफ को देखे गेंद की तरफ अपना हाथ बढ़ा दिया। बस फिर क्या था... ना गेंद आसिफ पकड़ पाए और ना ही शादाब..

18वें ओवर में भी छोड़ा था कैच
शादाब खान ने इससे पहले 18वें ओवर की चौथी गेंद पर भी राजपक्षे का आसान सा कैच ड्रॉप किया था। भानुका ने मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 45 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बना डाले। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। श्रीलंका ने 20 ओवर में 170-6 का स्कोर बनाया।

Delhi Police ने लिए मजे
दिल्ली पुलिस ने भी पाकिस्तान की लचर फील्डिंग पर पंच मारने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आसिफ अली और शादाब खान के कैच ड्रॉप करने वाला वीडियो पोस्ट किया और फनी कैप्शन देते हुए लिखा- 'ऐ भाई जरा देख के चलो...' वीडियो के बैकग्राउंड में ये गाना बज भी रहा है। दिल्ली पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है।
Ae Bhai, Zara Dekh Ke Chalo#RoadSafety #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/gepAVvrO33
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 12, 2022

छठी बार एशिया कप जीता श्रीलंका
फाइनल में पाक के सामने जीत के लिए 171 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 147 के स्कोर पर सिमट गई। मोहम्मद रिजवान (55) टॉप स्कोरर रहे। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने कुल छठी बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम ने ये खिताब ऑलराउंडर दासुन शनाका की अगुआई में जीता।