क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ashes: आखिरी बॉल पर रोमांच के चरम को छूकर ड्रा हुआ चौथा टेस्ट, स्मिथ नहीं कर पाए एंडरसन को OUT

Google Oneindia News

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा चौथा एशेज मुकाबला पांचवे दिन रोमांच के शिखर पर पहुंचने के बाद ड्रा के तौर पर समाप्त हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 102 ओवर तक बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के 7 विकेट 85 ओवर में ही चटका दिए थे लेकिन बाद में इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष करके दिखाया जिसके चलते पूरी जान लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया जीत से वंचित रह गया।

जबरदस्त रोमांच के साथ ड्रा हुआ सिडनी टेस्ट मैच-

जबरदस्त रोमांच के साथ ड्रा हुआ सिडनी टेस्ट मैच-

पहली पारी में शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने निचले क्रम पर 105 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली लेकिन जब वह बोलैंड की गेंद पर आठवें विकेट के तौर पर आउट हुए तो आस्ट्रेलिया को जीत की महक नजर आने लगी थी लेकिन जैक लीच ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ टिककर एक बार फिर से कंगारुओं की सांसें फुला दी। मैच में हद दर्जे का रोमांच तब बढ़ गया जब पांचवा दिन समाप्त होने से 2 ओवर पहले ही स्टीव स्मिथ ने 26 रनों पर खेल रहे जैक लीच को डेविड वार्नर के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। जैक लीच ने आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अब इंग्लैंड की सबसे अनुभवी जोड़ी विकेट के सामने थी।

लगातार दो सेंचुरी लगाकर भी करियर अधर में, ख्वाजा ने कहा- मुझे अगले मैच में चयन की उम्मीद नहींलगातार दो सेंचुरी लगाकर भी करियर अधर में, ख्वाजा ने कहा- मुझे अगले मैच में चयन की उम्मीद नहीं

ब्रॉड और एंडरसन ने फिर इंग्लैंड को बचा लिया-

ब्रॉड और एंडरसन ने फिर इंग्लैंड को बचा लिया-

एक ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड को झेलना था और एक ओवर जेम्स एंडरसन के हिस्से में आने जा रहा था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाथन लियोन का ओवर बहुत ही शानदार तरीके से डिफेंस कर कर संभाल लिया। इससे इसके बाद जेम्स एंडरसन की बारी अंतिम खेलने की थी और वह बहुत अच्छे बल्लेबाज नहीं माने जाते हैं ऐसे में मैच पूरी तरह से खुला हुआ था और रोमांच बना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस ने अपने पिछली ओवर में जैक लीच का विकेट लेने वाले स्टीव स्मिथ को ही गेंद थमा दी और अपना हर पैंतरा आजमाने के बावजूद दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक एंडरसन को आउट नहीं कर सका। एंडरसन ने छह की छह गेंदों का सामना बखूबी किया और इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज में लगातार चौथी हार से बचा लिया।

ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत का सिलसिला थमा-

ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत का सिलसिला थमा-

यह मैच ड्रा हो चुका है लेकिन सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और पहले ही इस ट्रॉफी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मुकाबले में गेंद से भी प्रभावित करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की चौथी पारी में भी बहुत अहम साबित हुए जब उन्होंने 35 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाकर मैच को ड्रा करने में अपनी बढ़िया भूमिका निभाई।

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने केवल 100 गेंदों पर 77 रनों की तेज पारी खेली थी उसके बाद टॉप बॉर्डर कुछ खास नहीं कर सका लेकिन बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में भी बढ़िया अर्धशतक लगाया और वह 60 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए।

 स्कॉट बौलेंड ने यहां पर भी काफी प्रभावित किया-

स्कॉट बौलेंड ने यहां पर भी काफी प्रभावित किया-

ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बौलेंड ने यहां पर भी काफी प्रभावित किया। उन्होंने 24 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी नाथन लियॉन को दो-दो विकेट हासिल हुए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 294 रनों पर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 137 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 113 रनों का योगदान दिया था। उस्मान ख्वाजा की सपनों सरीखी फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रही और उन्होंने नाबाद 101 रनों का योगदान दिया जबकि कैमरून ग्रीन ने 122 गेंदों पर 74 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी।

Comments
English summary
Ashes: The fourth test was drawn after thrill in last overs, Steve Smith could not get Anderson out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X