क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजमल पाकिस्तानी थे, तो बैन हो गए? हरभजन क्यों नहीं हुए? पाक अंपायर ने ही दूर की स्पिनर की गलतफहमी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जुलाई: पाकिस्तान को अक्सर भारत से समस्या रही है, यह कोई छुपी बात नहीं है और क्रिकेट के मैदान पर भी ऐसा होता रहा है। हालांकि एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान की तूती बोलती थी और क्रिकेट में भारत की ताकत अपने पड़ोसी देश से कम थी लेकिन समय ने अपना रुख पलटा और भारत क्रिकेट में एक वैश्विक ताकत बनकर उभरा जिसमें पाकिस्तान कहीं पीछे रह चुका है। इसके बावजूद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान के पास आज भी विश्व स्तरीय प्रतिभाओं की कमी नहीं है और वह फिर से उभरती हुई एक शानदार टीम के तौर पर विकास कर रहा है।

ये खिलाड़ी हैं सईद अजमल

ये खिलाड़ी हैं सईद अजमल

जब हम पाकिस्तान की पिछली टीमों की बात करते हैं तो एक स्पिनर का नाम ध्यान में आता है जिसने बहुत सनसनीखेज तरीके से अपने करियर को चरम पर पहुंचाया लेकिन आज वह किसी भी स्तर पर अधिक चर्चाएं नहीं बटोर पाता है। ये खिलाड़ी हैं सईद अजमल जिनको खेलने में अच्छे-अच्छे धुरंधरों के छक्के छूट जाते थे। सईद अजमल दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर थे जो जबरदस्त 'दूसरा' गेंदबाजी भी करते थे लेकिन उनको 2014 में अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते बैन का सामना करना पड़ा।

अजमल के बैन के ऊपर काफी विवाद भी हुआ

अजमल के बैन के ऊपर काफी विवाद भी हुआ

अजमल शानदार थे और उन्होंने केवल 35 मैचों में 178 विकेट लिए हैं, 113 वनडे मैचों में 184 विकेट ले चुके हैं। तीनों फॉर्मेट का यह गेंदबाज T20 में भी 85 विकेट ले चुका था। अजमल के बैन के ऊपर काफी विवाद भी हुआ और इस स्पिनर ने अपने बैन के 6 साल बाद कहा था कि वह पाकिस्तान से हैं इसलिए उनको बैन कर दिया गया।

'ICC ने सोचा कि सईद अजमल तो पाकिस्तान से है'

'ICC ने सोचा कि सईद अजमल तो पाकिस्तान से है'

अजमल ने कहा था, "2009 और 2014 में एक जैसा टेस्ट हुआ था, लेकिन केवल अंतर यह था कि उन्होंने 2009 में जिन स्थितियों पर विचार किया था, उन्हें हटा दिया था। जब मुरलीधरन ने क्रिकेट छोड़ दिया तो ICC ने सोचा कि सईद अजमल तो पाकिस्तान से है और वे हमारे फैसले के लिए कुछ नहीं कर सकते।"

पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ ने अब खिलाड़ी के प्रतिबंध पर खुल कर कहा है कि क्रिकेटरों में खेल के नियमों के बारे में जानकारी बहुत कम है और वास्तव में कई खिलाड़ियों को यह भी नहीं बताया गया कि उन पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया।

पाक अंपायर ने ही दूर की स्पिनर की गलतफहमी

पाक अंपायर ने ही दूर की स्पिनर की गलतफहमी

रउफ ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स पक्तव पर बातचीत के दौरान कहा, "बहुत से लोग जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है, उन्हें इसका कारण कभी नहीं बताया गया। वे 15-डिग्री के नियम और उस सब के बारे में नहीं जानते हैं। जब मीडिया मुझसे बात करने आया तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने बोर्ड ऑफिस से बैन के बारे में पूछा है। मैंने उनसे पूछा, 'वे इस बारे में क्या जानेंगे? आपको हमारे पास आना चाहिए था। यह हमारा काम है।'

यह सब बकवास है

यह सब बकवास है

रऊफ ने आगे कहा, "सईद अजमल को प्रतिबंधित क्यों किया गया? श्रीलंका में उनकी 63 डिलीवरी अवैध थी। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ इसलिए प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि वह पाकिस्तान से थे। लोग कहते हैं ICC पाकिस्तान के साथ सौतेला व्यवहार करता है; लेकिन इस स्तर पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं। ऐसे नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए था। लोग कहते हैं, 'सईद अजमल को इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि वह पाकिस्तान से था। हरभजन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया?' यह सब बकवास है। इस तरह के फैसले बहुत उच्च स्तर पर और केवल खेल के नियमों के अनुसार लिए जाते हैं।"

असद रऊफ पाकिस्तान के पूर्व अंपायर थे, जिन पर 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। अंततः उन्हें आईसीसी पैनल से हटा दिया गया था।

रवींद्र जडेजा ने CSK की पोस्ट डिलीट की, तो रिश्ते खत्म? सामने आया सुपर किंग्स का बयानरवींद्र जडेजा ने CSK की पोस्ट डिलीट की, तो रिश्ते खत्म? सामने आया सुपर किंग्स का बयान

Comments
English summary
Asad Rauf clears the air on Saeed Ajmal ban, it not matter of Pakistan or Harbhajan Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X