क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Duleep Trophy Final: रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने रचा इतिहास, साउथ जोन को 294 रन से हराया

Google Oneindia News

कोयंबटूर, 25 सितंबर: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन 294 रनों से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। वेस्ट जोन से दिलीप ट्रॉफी का फाइनल पहली पारी में पिछड़ने के बाद जीता। निर्णायक मुकाबले में साउथ जोन के सामने 529 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 234 पर ढेर हो गई। खिताबी जीत के साथ ही वेस्ट जोन इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी बन गई है। वेस्ट जोन ने रिकॉर्ड 19वीं बार दिलीप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

DK से पहले बैटिंग के लिए आने वाले थे पंत, क्रीज पर मौजूद हिटमैन ने आखिरी मिनट में बदला फैसलाDK से पहले बैटिंग के लिए आने वाले थे पंत, क्रीज पर मौजूद हिटमैन ने आखिरी मिनट में बदला फैसला

साउथ जोन ने डाले हथियार

साउथ जोन ने डाले हथियार

दो दिन के खेल में खिताब जीतने के लिए साउथ जोन को 529 रन बनाने थे, लेकिन टीम नाकाम रही। भारत के लिए खेल चुके मयंक अग्रवाल (14), कप्तान हनुमा विहारी (4) और मनीष पांडे केवल 14 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर रोहन कुन्नुमल ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए, जबकि रवि तेजा के बल्ले से भी 53 रन देखने को मिले। वेस्ट जोन की ओर से शम्स मुलानी ने 4 और अनुभवी पेसर जयदेव उनादकट ने 2 विकेट चटकाए।

यशस्वी ने बनाया था दोहरा शतक

यशस्वी ने बनाया था दोहरा शतक

इससे पहले वेस्ट जोन ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ जोन का स्कोर पहली पारी में 327 रन रहा। साउथ जोन ने 57 रन की बढ़त बनाई, लेकिन दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। टीम ने 585-4 के स्कोर पर पारी घोषित की। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 323 गेंदों पर 265 रन बनाए। जायसवाल की यह पारी फाइनल का सबसे बड़ा केंद्र रही। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

उनादकट प्लेयर ऑफ द सीरीज

उनादकट प्लेयर ऑफ द सीरीज

फाइनल में 6 और इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जयदेव उनादकट को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। तेज गेंदबाज ने दिलीप ट्रॉफी के 3 मैचों में 14.07 की शानदार औसत के साथ कुल 13 विकेट अपने नाम किए। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/52 का रहा। 30 वर्षीय उनादकट भारत के लिए 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 18 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 18 विकेट दर्ज है।

सबसे ज्यादा दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम

सबसे ज्यादा दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम

  • वेस्ट जोन- 19*
  • नॉर्थ जोन- 18
  • साउथ जोन- 13
  • सेंट्रल जोन- 6
  • ईस्ट जोन- 2
  • इंडिया ब्लू- 2
  • इंडिया रेड- 2
  • एलीट सी- 1

Comments
English summary
Ajinkya Rahane lead West Zone won Duleep Trophy 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X