क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जडेजा, धोनी के बाद ये बन सकता है CSK का नया कप्तान, लेता है करोड़ों में फीस

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल 2022 बेहद खराब रहा है। टीम को अब प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है क्योंकि वे 11 मैचों में 7 हार चुकी है। सबसे पहले हैरानी भरा फैसला उस समय सुनने को मिला था जब सीजन के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। साथ ही रविंद्र जडेजा को कप्तानी साैंप दी थी। हालांकि, जडेजा बताैर कप्तान नाकाम साबित हुए क्योंकि वह टीम को 8 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दिला सके। इसके बाद उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ते हुए धोनी को कप्तानी साैंप दी। अब माना जा रहा है कि जडेजा की फ्रेंचाइजी के साथ बिगड़ गई है। साथ ही यह भी सवाल है कि आखिर धोनी कब तक साथ देते रहेंगे। ऐसे में काैन है जो जडेजा, धोनी के बाद टीम की कमान संभालने में आगे आ सकता है? आइए जानें-

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : पोस्टर लेकर पहुंचा फैन, T20 विश्व कप के लिए इन 15 खिलाड़ियों को चुना

लेता है करोड़ों में फीस

लेता है करोड़ों में फीस

यह साफ है कि 40 साल के हो चुके धोनी अब शायद ही बहुत समय तक सीएसके का साथ दें। धोनी इस सीजन में ही नए कप्तान की तलाश में थे जो उनके जाने के बाद जिम्मेदारी संभाल सके। इसके लिए उन्होंने जडेजा को सही विकल्प माना लेकिन उम्मीद के मुताबिक कुछ हो नहीं सका। अब सीएसके को फिर से नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में एक खिलाड़ी है जो कप्तानी करने में सफल भी हो सकता है और उसकी फीस वैसे भी करोड़ों में है। जी हां, सीएसके के भविष्य का कप्तान बनने का माद्दा इंग्लैंड के आॅलराउंडर मोईन अली रखते हैं। अली को सीएसके ने 8 करोड़ी में रिटेन किया है।

Recommended Video

IPL 2022: CSK vs MI, बड़े बदलाव और जीत के इरादे से उतर सकती है दोनो टीमें | वनइंडिया हिंदी
बन सकते हैं कप्तान

बन सकते हैं कप्तान

माैजूदा समय में सीएसके में राॅबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर माैजूद हैं, लेकिन कप्तानी की बात आती है तो सबसे आगे रेस में मोईन अली ही दिख रहे हैं। अली के पास अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव भी है। वह अभी भी अपनी राष्ट्रीय टी मकी कमान संभाले हुए हैं। ऐसे में अगर मोईन अली को सीएसके का कप्तान बनाया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। जडेजा के पास किसी भी स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव नहीं था, जिस कारण वह कमान संभाल भी नहीं पाए। लेकिन अली बताैर कप्तान हर विभाग में अच्छा काम करते हैं।

अली बन चुके हैं सीएसके के खास खिलाड़ी

अली बन चुके हैं सीएसके के खास खिलाड़ी

वैसे भी मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। इसी कारण वह सीएसके के लिए खास खिलाड़ी भी बन गए हैं। अली ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था, जब उन्हें आरसीबी ने 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा था, लेकिन फिर 2021 की नीलामी ने सीएसके ने उन्हें 7 करोड़ में खरीद लिया। पिछले सीजन में अली ने 15 मैचों में 19 छक्कों की मदद से ना सिर्फ 357 रन बनाए, बल्कि 6.35 की इकोनोमी रेट से रन देते हुए 6 विकेट भी लिए। उनके इस प्रदर्शन से खुश होकर फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए 8 करोड़ में रिटेन किया। खैर अब देखना है कि सीएसके फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के लिए अली को कप्तान के रूप में चुनती है या फिर धोनी को ही जिम्मेदारी निभाने के लिए कहती है। हालांकि, धोनी अगले सीजन में खुद जिम्मेदारी छोड़ किसी अन्य को ही आगे आता देखना चाहेंगे। उन्होंने इस सीजन में भी ऐसा ही सोचा था, लेकिन दुर्भाग्य से जडेजा बताैर कप्तान सही नहीं उतर सके। उनपर साफ दवाब दिखता रहा, जिस कारण वह ना रन बना सके ना ही पुराने अंदाज में फील्डिंग कर सके।

अभी ऐसा है सीएसके की पूरी टीम-

अभी ऐसा है सीएसके की पूरी टीम-

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, केएम आसिफ, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना, भगत वर्मा

Comments
English summary
After Jadeja and Dhoni moeen ali can become the new captain of CSK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X