
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बना सकता है मैथ्यू वेड को अपना नया टी20 कप्तान
नई दिल्ली, 27 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और मीडिल ऑर्डर के धाकड़ मैथ्यू को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है। टीम के कप्तान आरोन फिंच को यदि चोट लग जाती है या फिर उनकी खराब फॉर्म लगातार जारी रहती है तो वेड को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी कमान सौंपी जा सकती है। इस बात की जानकारी मंगलवार को सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने दी है।

वेड इस समय ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं। वे 2020 में सिडनी में भारतीय टीम के खिलाफ कप्तानी संभाल चुके है।
वेड का नाम तब सामने आ रहा है जब डेविड वॉर्नर ने भी टीम की कप्तानी संभालने की ख्वाहिश जताई थी। फिंच ने वनडे फॉर्मेट में हाल में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद वार्नर की कप्तानी पर नजर है।
रिपोर्ट कहती है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद फिंच का विकल्प ढूंढता है तो वेड पहली पसंद के सफेद गेंद क्रिकेट कप्तान हो सकते हैं।
'कोहली, बाबर आजम को पीछे छोड़ देगा', पाक दिग्गज ने कहा- ये खिलाड़ी सबसे आगे निकल जाएगा
वेड ने इस साल सीए के कॉन्ट्रैक्ट को लेने से मना कर दिया था और वे इस साल खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए केवल साढ़े तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ही हासिल कर पाएंगे। इसमें भारत के खिलाफ सम्पन्न हुई टी20 सीरीज भी शामिल है जिसमें वेड प्रचंड रूप दिखा रहे थे। हालांकि टीम इंडिया अपनी धरती पर यह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही।
इस सीरीज के बाद वेड ने कहा कि 1-2 से हार के बाद भी उनकी टीम की बैटिंग में काफी गहराई है और वे लोग बहुत पॉजिटिव होकर वर्ल्ड कप की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
वेड ने कहा था, हम लोग हमेशा पॉजिटिव रहते हैं क्योंकि हम सात बल्लेबाज हैं, आप विशुद्ध बल्लेबाज और पांचवे गेंदबाज को टॉप छह में रखते हैं। हमारे पास बैटिंग में गहराई है और हमको यकीन है कि बड़े टारगेट का पीछा कर सकते हैं।