
भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा जरूरी है यह खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
नई दिल्ली, 12 अगस्त। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के दिल और धड़कन कहे जाते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर भारतीय टीम काफी हद तक निर्भर रहती है। खासतौर पर रोहित शर्मा जो कि टीम के लिए पारी का आगाज करते हैं, अगर रोहित का बल्ला खामोश होता है तो टीम की दिक्कतें बढ़ जाती है। लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मौजूदा समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी अधिक महत्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को बताया है।
इस तरह होगी विराट की फॉर्म में वापसी? संजय मांजरेकर को रास आया कोहली का नया अंदाज

जबरदस्त फॉर्म में हैं हार्दिक पंड्या
आईपीएल में वापसी के साथ ही हार्दिक पंड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया। न सिर्फ खिलाड़ी के रूप में बल्कि बतौर कप्तान भी वह आईपीएल में हिट साबित रहे। यही वजह है कि पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को हार्दिक ने अपनी कप्तानी के दम पर खिताब जिताने का कारनामा कर दिखाया।

गेंद और बल्ले दोनों से कर रहे हैं कमाल
हार्दिक पंड्या ने वापसी के साथ ही न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कई अहम मौकों पर टीम के लिए कारगार साबित हुए हैं। चोटिल होने से पहले तक हार्दिक बिल्कुल गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। जिस कारण कई बार उनके टीम में होने पर सवाल भी उठाए गए। लेकिन समय बदला और फिर हार्दिक ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कई विकेट अपने नाम किए।

आकाश चोपड़ा ने हार्दिक को लेकर कही यह बात
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा की मानें तो भारतीय टीम में अभी सबसे मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हैं। आईपीएल-2022 में उन्होंने अपनी दमदार फिटनेस का परिचय देते हुए शानदार खेल दिखाया। आकाश ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि पंड्या इस टीम में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो संतुलन प्रदान करते हैं। अगर ऐसे में वह चोटिल हो जाते हैं तो टीम मुश्किल में फंस जाएगी।

टीम के पास नहीं है पंड्या का विकल्प
आकाश चोपड़ा की मानें तो टीम के पास हार्दिक पंड्या का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी अगर चोटिल होते हैं तो उनकी जगह रिप्लेस होने के लिए कई खिलाड़ी भारत के पास मौजूद है। लेकिन हार्दिक पंड्या जैसा बैलेंस देने वाला खिलाड़ी टीम के पास दूसरा नहीं है। ऐसे में हार्दिक को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को चोटिल होने से बचाना होगा।