क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2022 में हर्षल ने लुटाए सबसे ज्यादा छक्के, फिर भी हैं टीम के स्पेशल खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 सितंबर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम की। मोहाली में पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारत ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज के अगले दोनों ही मुकाबलों को शानदार तरीके से जीतने में कामयाबी हासिल की।

इंग्लैंड के होटल रूम में चोरी, भारतीय खिलाड़ी के कैश-कार्ड और ज्वेलरी सब लेकर चोर फरारइंग्लैंड के होटल रूम में चोरी, भारतीय खिलाड़ी के कैश-कार्ड और ज्वेलरी सब लेकर चोर फरार

जीत के बावजूद सामने आई भारत की बड़ी कमजोरी

जीत के बावजूद सामने आई भारत की बड़ी कमजोरी

एशिया कप की तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम साबित रही। पहले मैच में 209 रन का टारगेट भी भारतीय गेंदबाज नहीं बचा सके। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। खासतौर पर डेथ ओवर में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी साधारण नजर आई है। भुवनेश्वर कुमार टीम के सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं।

हर्षल पटेल भी नहीं कर सकें कोई खास कमाल

हर्षल पटेल भी नहीं कर सकें कोई खास कमाल

भारतीय टीम की डेथ स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेअसर नजर आए आखिरी मैच के अंतिम ओवर को छोड़ दिया जाये तो हर्षल पटेल ने बेहद मामूली गेंदबाजी की है। चोट से वापसी करने के बाद हर्षल अब तक अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं, जिसका खामियाजा भातीय टीम को भुगतना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर्षल पटेल के प्रदर्शन पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी।

साल 2022 में हर्षल पटेल ने लुटाए सबसे ज्यादा छक्के

साल 2022 में हर्षल पटेल ने लुटाए सबसे ज्यादा छक्के

हर्षल पटेल इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 33 छक्के खा चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एडम जांपा के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में 32 छक्के खाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने हर्षल को छक्का लगाया और इसके साथ ही हर्षल ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। हर्षल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

आकाश चोपड़ा ने तारीफ में कही यह बात

आकाश चोपड़ा ने तारीफ में कही यह बात

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हर्षल पटेल को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि तीसरा मैच बेहद करीबी हुआ, इसे देखते हुए हर्षल का 7 रन का 20वां ओवर फिर से याद आता है। छोटी-छोटी चीजें जिनका शायद ही कभी उल्लेख किया जाता है, लेकिन अंतिम परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बता दें कि हर्षल पटेल का 20वां ओवर भारत के लिए अच्छा रहा था। इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बावजूद उन्होंने सिर्फ 7 रन ही खर्च किए।

Comments
English summary
Aakash Chopra makes a huge statement about Harshal Patel check details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X