शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, पहाड़ों पर छाई धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोग

शीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, चहुंओर छाया धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोग

Google Oneindia News

Himachal Pradesh News, शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मौसम ने करवट ली है। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। जिससे आम जन-जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। नदियां व झीलें पूरी तरह जम गई हैं। जिससे सामान्य जनजीवन ठप्प होकर रह गया है, विद्युत उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

सूबे में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

सूबे में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड से मौतें भी रही हैं। पहाड़ी इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोग पीने का पानी भी बर्फ को उबाल कर पी रहे हैं। मौसम के बिगड़ते तेवरों को देखते हुये लहौल जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रे को पैदल चलने वालों पर रोक लगा दी है।

रेस्क्यू पोस्ट भी बंद

रेस्क्यू पोस्ट भी बंद

मनाली-लेह हाईवे से मढ़ी और कोकसर में स्थापित रेस्क्यू पोस्ट को बंद कर दिया है। बीते माह ही यह पोस्ट लोगों की सुविधा के लिये बनाई गईं थीं। केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि लहौल के लोगों को प्रशासन ने चेतावनी जारी कर कहा है कि वह पैदल रोहतांग दर्रे को पार न करें। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिये राज्य सरकार का हैलीकॉप्टर उपयोग में लाया जायेगा।

और तेज होगी बर्फबारी

और तेज होगी बर्फबारी

प्रदेश के जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति, पांगी और किन्नौर में न्यूनतम तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंच जाने से प्राकृतिक जल स्त्रोत बर्फ में तबदील हो चुके हैं। राजधानी शिमला में भी ठंड का प्रकोप बढ़ा है। इसी तरह रोहतांग दर्रा, मढ़ी, कोठी व सोलंगनाला और मनाली में बर्फबारी हुई है।

कड़ाके की सर्दी

कड़ाके की सर्दी

जिला किन्नौर के कल्पा समेत अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो से पांच सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

दो जनवरी तक होगी बारिश?

दो जनवरी तक होगी बारिश?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है। नए साल पर शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली और डलहौजी में बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर चलने की चेतावनी है।

ठंड से यहां फिर गई जान

ठंड से यहां फिर गई जान

उधर, जिला कुल्लू के मनाली में कैंपिंग साइट बांहग में मध्य प्रदेश से हिमाचल घमने आये एक पर्यटक की ठंड से मौत होने का समाचार मृतक की पहचान सुमित (36) पुत्र सतीश गांव बटिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ मनाली घूमने आया था, लेकिन मनाली में वह दोस्तों से अलग हो गया। जिसके बाद उसका शव मनाली के बाहंग कैंपिंग साइट में पड़ा मिला।

रेल और रोड नहीं, अब सी-प्लेन से पहुंचेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, देश में पहली बार हो रहा ऐसारेल और रोड नहीं, अब सी-प्लेन से पहुंचेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, देश में पहली बार हो रहा ऐसा

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि युवक की मौत ठंड से हुई है। पिछले तीन दिन में ठंड से यह दूसरी मौत है। इससे पहले मंडी बस अड्डा परिसर में नेपाली मजदूर का शव मिला था।

बन रहा देश का पहला रेलवे स्टेशन, जहां 5 सितारा होटल में होंगे 300 कमरे, स्विमिंग पूल और 3 टावरों का फूलबन रहा देश का पहला रेलवे स्टेशन, जहां 5 सितारा होटल में होंगे 300 कमरे, स्विमिंग पूल और 3 टावरों का फूल

Comments
English summary
Shimla: Manali and its nearby hills in Himachal Pradesh received more snow on Friday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X