शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MLA वीर विक्रम सिंह का वीडियो वायरल, कहा- 'गंगा..या बेटे की कसम खाओ, BJP को वोट दिया या नहीं', तभी मिलेगी लाइट

MLA वीर विक्रम सिंह का वीडियो वायरल, कहा- 'गंगा..या बेटे की कसम खाओ, BJP को वोट दिया या नहीं', तभी मिलेगी लाइट

Google Oneindia News

शाहजहांपुर, 13 जुलाई: मां गंगा..या अपने बेटे की कसम खाकर कहो कि बीजेपी को वोट दिया, तभी लगवाउंगा लाइट। यह बात शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह ने कही है। दरअसल, एक ग्रामीण द्वार अपने यहा लाइट लगवाने की फरियाद भाजपा विधायक से की थी। लाइट लगवाने की फरियाद करने वाले ग्रामीण से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा, बेटे की कसम खाकर कहो कि बीजेपी को वोट दिया। अपेक्षा उसी से की जाती है जिसे कुछ दिया जाए।' जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

shahjahanpur: Video viral of BJP MLA Veer Vikram Singh

Recommended Video

BJP MLA Veer Vikram Singh का Viral Video, बोले- बेटे की कमस खाओ.. | वनइंडिया हिंदी

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी। इस पर विधायक ने कहा 'तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे। अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो।'

जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा 'फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो। अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता। आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो.... हमारे पिता चार बार विधायक रहे। हम विधायक बने। कोई ऐसे थोड़ी ना बने। हर बूथ पर किसने हमें वोट दिया, क्या यह हमें मालूम नहीं है? आप हमें वोट देते और हम अगर आपको (लाइट) न देते तब आप हमें बताते।'

ये भी पढ़ें:- सपा सरकार थी तो यहां पनपते थे आतंकवादी, BJP सरकार ने किया उन्हें ठोकने का काम: संगीत सोमये भी पढ़ें:- सपा सरकार थी तो यहां पनपते थे आतंकवादी, BJP सरकार ने किया उन्हें ठोकने का काम: संगीत सोम

क्या कहना है विधायक का?
विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ग्रामीण उन पर अपने घर में लाइट लगवाने का दबाव बना रहा था। उस लाइट की कीमत 10 लाख रुपए है। ऐसे में सरकार की योजना के तहत यह लाइट सार्वजनिक स्थानों पर ही लगाई जाती है।

Comments
English summary
shahjahanpur: Video viral of BJP MLA Veer Vikram Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X