शाहजहांपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर का मशहूर लाट साहब जुलूस, देखिए जूतामार होली की तस्वीरें

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। देखिए देश की अनोखी होली जूतेमार होली। रंग खेलने के बाद लाट साहब का जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी तादाद मे लोग जुलूस मे शामिल हुए। लाट साहब को भैंसागाड़ी पर बैठाया गया। सिर पर हेल्मेट लगा दिया गया, उसके बाद शुरू की जूतामार होली। लाट साहब को जूते-चप्पल और झाङू से पीटते चले। छतों से भी लाट साहब का स्वागत रंग के साथ-साथ जूते-चप्पलों से किया।

Famous laat sahab holi of city

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से लेकर भारी पुलिस बल जुलूस के साथ रहा। हालांकि एक जगह ऐसी थी जहां जुलूस निकल जाने के बाद रंग डालने को लेकर मामूली विवाद हुआ लेकिन पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया।

Famous laat sahab holi of city

लाट साहब का जुलूस
यूपी के शाहजहांपुर में होली की सुबह में रंग खेलने के बाद लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है। रंग खेलने के बाद लाट साहब को तैयार किया गया। उसे एक भैंसागाड़ी पर बैठाकर चौकसी कोतवाली के अंदर लाया गया जहां उसको सलामी दी गयी। इसके बाद जुलूस अपने तय रूट पर निकाला गया। फिर शुरू हुई लाट साहब के साथ जूतामार होली। भैंसागाड़ी पर जुलूस में चल रहे सभी को जाने की इजाजत नहीं होती है। लाट साहब के साथ सिर्फ आयोजकों द्वारा बनाए गए एजेंट ही रहते है। उनके हाथों मे जूते-चप्पल और झाङू होती हैं।

Famous laat sahab holi of city

चप्पलों से पिटाई
रास्ते भर वह लाट साहब को पीटते चलते हैं। जब रोड के आसपास घरों के पास पहुंचते है तब छतों पर खड़े लोग भी लाट साहब का स्वागत रंग के साथ-साथ जूते-चप्पल और झाङू फेंककर मारते हैं। पिछली होली पर तो ईंटे तक फेंक-फेंककर लाट साहब को मारी गई थी जिससे लाट साहब के मुंह पर चोटें भी आई थीं।

Famous laat sahab holi of city

जुलूस के साथ सुरक्षा बल
लाट साहब का जुलूस जैसे ही पुराने जिला अस्पताल के पास पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोग बैरिकेडिंग के दूसरी ओर गलियों मे आकर जुलूस देखने लगे। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने जुलूस देख रहे दूसरे पक्ष के लोगो पर रंग डालने की कोशिश की तो माहौल बिगड़ने लगा। इतने में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को कंट्रोल में कर लिया। जिला प्रशासन ने भी दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं या फिर धर्म स्थलों पर रंग न फेंके इसके लिए पूरे इंतजाम किए थे। जुलूस के तय रूटों पर प़ड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढंकवा दिया गया था।

Famous laat sahab holi of city

सकुशल जुलूस संपन्न
भारी पुलिस बल लाट साहब के जुलूस मे लगाया गया। दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल, तीन कंपनी पीएसी, समेत एक हजार कांस्टेबल बाहर से बुलाए गए थे। इसके अलावा दरोगा, इंस्पेक्टर और सीओ को बड़ी तादाद मे लगाया था। ये सभी जुलूस के साथ साथ हुङदंग मचाने वाले लोगों पर नजर रखते है। पुलिस प्रशासन ने लाट साहब के जुलूस को सकुशल सम्पन्न करा लिया।

यह भी पढ़ें: रामपुर में होली पर दूल्हे की झाड़ू से पिटाई कर निकाली गई बारातयह भी पढ़ें: रामपुर में होली पर दूल्हे की झाड़ू से पिटाई कर निकाली गई बारात

Comments
English summary
Famous laat sahab holi of city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X