क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP: सतना के बड़ा इटमा गांव के हर घर में लगेगा 10 रुपए का स्वच्छता टैक्स, प्रदेश की पहली पंचायत में लगेगा कर

Google Oneindia News

Satna news : स्वच्छ गांव को लेकर यहां की एक ग्राम पंचायत ने कमर कसी है‌। पंचायत ने स्वच्छता कर लेने का निर्णय लिया है। इसे आगामी दिनों में लागू भी कर दिया जाएगा। ऐसा करने वाली बड़ा इटमा प्रदेश की पहली पंचायत भी बन गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के रामनगर ब्लॉक में आने वाले बड़ा इटमा पंचायत की महिला सरपंच ने गांव में स्वच्छता कर लागू करने का प्रस्ताव पारित किया है। यह प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया गया है। पंचायत का दावा है कि यह प्रस्ताव ग्रामीणों की आम सहमति से पारित किया गया है। ग्राम सभा के दौरान पारित स्वच्छता कर लेने के लिए मासिक 10 रुपए का निर्धारण किया गया है।

सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित

सर्व सहमति से प्रस्ताव हुआ पारित

यह कर इसलिए लगाया गया है कि कचरा गाड़ी का संचालन सुचारू हो सके। सरपंच गीता पांडेय ने जानकारी दी कि ग्राम सभा से पहले ग्रामीणों से बातचीत की गई है। उनकी सर्व सहमति के आधार पर यह प्रस्ताव पारित किया गया है। ग्रामीण इस बात से राजी है कि उनके गांव की गंदगी साफ होगी। सरपंच के बेटे सुभाष पांडे ने जानकारी दी यह ग्रामीणों के ही विचार से किया गया है। बताया गया है कि पंचायत इस टैक्स के एवज में अपशिष्ट जल प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा और अन्य काम आगामी दिनों में शुरू करेगी। ग्राम पंचायत की आबादी करीब 7 हजार है और इसमें 3100 मतदाता हैं।

Recommended Video

सतना के इस गांव में लगेगा स्वच्छता टैक्स, हर महीने ग्रामीणों को देने होंगे 10 रुपये
घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा, लिया जा रहा जल कर

घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा, लिया जा रहा जल कर

ग्राम पंचायत बड़ा इटमा में पहले से जल कर लिया जाता है। यहां बिना जल जीवन मिशन के ही पहले से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। समाजसेवी सुभाष पांडेय ने जानकारी दी कि साल 2000 से लेकर वर्ष 2005 तक रहे सरपंच स्वर्गीय राकेश कुमार पांडेय ने यहां के ग्रामीणों के लिए घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की थी। इसके लिए 50 हजार लीटर की टंकी बनी है। इसी के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। सुभाष ने कहा कि ग्राम पंचायत पानी सप्लाई के लिए प्रति घर से 50 रुपए मह जल कर ले रहा है। इसकी शुरुआत 2015 से हो गई थी। बीच में कई व्यवधान थे जिस कारण पानी की सप्लाई टंकी बन जाने के 10 वर्षा बाद शुरू हुई।

बाजार के लिए भी लगेगा कर

बाजार के लिए भी लगेगा कर


ग्राम सभा में इस बार पावती का प्रावधान भी किया गया है। उपसरपंच लोलवा कोल की अध्यक्षता में हुई पंचायत सभा में एक और निर्णय लिया गया। यहां सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इसके लिए भी टैक्स लिया जाएगा। हालांकि यह कितने रुपए का होगा यह प्रस्ताव में नहीं आया। बताया गया कि इसके बदले में, प्रकाश और पेयजल, पंचायत में स्वच्छता की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा आगामी दिनों में पक्का हाट बाजार उपलब्ध कराएगी।

ग्राम सभा में पारित किये गये अहम निर्णय

ग्राम सभा में पारित किये गये अहम निर्णय

1- प्रति घर 10 रू अनिवार्य स्वक्षता कर लेने का निर्णय हूआ पारित
2- गाँव में मांस व्यापार के लिये मध्यप्रदेश मांस बिक्रय नियम के अंतर्गत चिंहित की गई जगह अंयत्र जगह बेंचने पर 200 रू का जुर्माना लगाया गया
3- पेय जल बितरण कर के रूप में ली जाने बाली राशि में पूरी पारदशिता की दी गई मंजूरी
4- सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार के दिन पंचायत में होगी जन सुनवाई
5- स्वक्ष इटमा स्वस्थ इटमा मिशन को मिली मंजूरी -जिसके अंतर्गत गाँव में कचड़ा गाड़ी का संचालन,कचड़ा पेटी स्थापना ,गंदला जल प्रवंधन,1000 बृक्ष का रोपण नाली निर्माण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- MP: नगरीय निकायों के टैक्स प्रावधान गांव पर भी होंगे लागू, शहरों से लगी पंचायतों से होगी शुरुआतयह भी पढ़ें- MP: नगरीय निकायों के टैक्स प्रावधान गांव पर भी होंगे लागू, शहरों से लगी पंचायतों से होगी शुरुआत

मांस विक्रय पर लगा प्रतिबंध

मांस विक्रय पर लगा प्रतिबंध

ग्राम पंचायत ने साथ में ही मांस व्यापार के लिये मध्यप्रदेश मांस विक्रय नियम के अंतर्गत जगह तय कर दी गई है। उसके अलावा अगर कहीं और मांस विक्रय करते पाया गया तो 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पेय जल फ्लाई के रूप में यह जाने वाले कर में पूरी पार्दशिता का प्रस्ताव पारित किया गया। हर हफ्ते प्रत्येक गुरुवार को पंचायत में जन सुनवाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए 1,000 पौधरोपण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत को स्वच्छता टैक्स से जो आमदनी होगी उसका इस्तेमाल गंदे जल का फिल्टर प्रबंधन, कचरा वाहन, कचड़ा पेटी, और पानी निकासी की व्यवस्था के लिए किया जाएगा।

Comments
English summary
Sanitation Tax, ₹ 10 per household, Gram Panchayat Itama, Madhya Pradesh Satna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X