सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM MODI के ड्रीम पर मिलाई BSP सांसद ने विकास की ताल, सहरानपुर में गांव को लिया गोद

बीएसपी के एक सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जोश-ओ-ख़रोश के साथ सहारनपुर के एक गांव को गोद लिया. यह पूरी प्रक्रिया 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत ही की गई है।

Google Oneindia News

BSP MP joins PM Modi Adarsh Gram Yojana adopts village in Saharanpur Haji Fazlur Rahman

2014 में जब नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री देश की कमान संभाली थी तो उन्होंने आवाहन किया था कि हर सांसद प्रत्येक वर्ष एक गांव को गोद लेगा। शुरुवात में बेहद उत्साह में खासतौर पर बीजेपी सांसद आगे आए और अपने अपने क्षेत्र में किसी न किसी गांव को गोद भी लिया था। ख़ास बात ये रही कि पीएम मोदी के इस आवाहन को बीजेपी से इतर दूसरे दलों के सांसदों का भी साथ मिला। कुल मिलकर ऐसा लगने लगा कि अगले 5 साल में सांसदों की पैनी नजर तले देश के 2 हजार से ज्यादा गांव विकास के हर पैमाने पर चमक उठेंगे।
शुरू के 1-2 साल मीडिया में भी सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांव का रियलिटी चेक करने की होड़ रही ,लेकिन धीरे धीरे ये चर्चा और परंपरा ठन्डे बास्ते में चली गई। लेकिन अब जब बीएसपी के एक सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जोश-ओ-ख़रोश के साथ सहारनपुर के एक गांव को गोद लिया तो यह चर्चा फिर चल पड़ी।

BSP MP joins PM Modi Adarsh Gram Yojana adopts village in Saharanpur Haji Fazlur Rahman

बसपा सांसद ने गांव हरोड़ा को लिया गोद
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर की लोकसभा सीट से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने ज़िले के एक गांव हरोड़ा को गोद लिया है। यह पूरी प्रक्रिया 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत ही की गई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत सांसद हाजी फजलुर्रहमान की पैनी नजर गांव के चौमुखी विकास के लिए जरूरी हर विभाग के कार्यकलापों पर रहेगी। यानी गांव आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। इसी के चलते सांसद ने गांव में कई विभागों के अधिकारियों के साथ कैंप किया। सांसद के सामने अधिकारीयों ने एक-एक कर अपने विभाग से ग्राम में क्या विकास होगा, ग्रामीणों के क्या अधिकार हैं और वे किस प्रक्रिया से इन लाभों को ले सकते हैं, इसका बखान किया।
इसके साथ ही कुछ घोषणाएं भी की गई, जैसे जल निगम के अधिकारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि वे गांव को 3 महीने में पेय जल की समस्या से मुक्त कर देंगे। वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारीयों ने दावा किया कि पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा और साल में 3 बार शिविर लगाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा दी जाएगी। बिजली विभाग ने भी गांव में जर्जर विद्युत् तारों और खंभों को बदलवाने की योजना बनाई। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि महिलाओं को रोजगार के मद्देनजर गांव में महिला डेरी खोलने का एलान किया गया। साथ ही इसके लिए गांव में जगह तलाशना शुरू भी कर दिया गया है।

BSP MP joins PM Modi Adarsh Gram Yojana adopts village in Saharanpur Haji Fazlur Rahman

Recommended Video

भरतपुर: बसपा के जिलाध्यक्ष मोती सिंह का हुआ भव्य स्वागत, इन मुद्दों पर की चर्चा

गांव के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी - सांसद
उधर भूमिहीन किसानो के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का भी दावा किया गया। बताया गया कि भूमिहीन किसानों को भी क्रेडिट कार्ड योजना, केसीसी योजना, पशुदाल योजना आदि का लाभ दिया जाएगा। इसी तरह सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से गांव के विकास का खाका दिखाते हुए पूरा रोड मैप बताया गया। इसी दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। हम सब मिलकर हरोड़ा को आदर्श ग्राम बनाकर ही दम लेंगे।

Prayagraj News : पुराना राजनीतिक प्रभाव हासिल करने में जुटा अतीक का परिवार, BSP से मिल सकता है मौका Prayagraj News : पुराना राजनीतिक प्रभाव हासिल करने में जुटा अतीक का परिवार, BSP से मिल सकता है मौका

Comments
English summary
BSP MP joins PM Modi Adarsh Gram Yojana adopts village in Saharanpur Haji Fazlur Rahman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X