रांची न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ः पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के मामले 9 हजार से पार, 53 की हुई मौत

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भयावह स्थिति में पहुंच गई है। बीते मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ 9 हजार 921 कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा 53 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से रायपुर में 2,821 मामले हैं और 26 मौतें हुई हैं। बता दें कि अप्रैल के पहले 6 दिनों में 37 हजार मरीज मिल चुके हैं। औसतन 6 हजार से अधिक नए पॉजिटिव रोज मिल रहे हैं।

chhattisgarh corona update covid case across nine thosuand

राजधानी में 1,001 व प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,400 पार कर गई। राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी। इस हिसाब से 312 दिनों में रोजाना औसतन 3.20 मरीजों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में रोजाना 14 से ज्यादा मरीजों की जान कोरोना से गई है।

बता दें कि अब तक पिछले एक साल में 3 लाख 86 हजार 269 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि 3 लाख 29 हजार 408 लोग ठीक हो चुके हैं। रायपुर के जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा है कि शाम 6 बजे तक दुकानें बंद हो जानी चाहिए। अगर शाम 6 बजे के बाद कहीं भीड़ में लोग दिखें तो उनका आवश्यक रूप से कोरोना टेस्ट करें और पॉजिटिव आने की स्थिति में उनका इलाज करवाएं।

बीते मंगलवार को रायपुर में 26 मौतों से शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,001 हो गया। वहीं 2200 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजधानी में अब 10,775 से बढ़कर एक्टिव मरीजों की संख्या 13,107 हो गई है।

वहीं दुर्ग में पिछले 24 घंटे में 1838 नए मरीज मिले जबकि 9 की मौत हुई। जिले में अब कुल एक्टिव मरीज 14,245 हैं। वहीं, बिलासपुर में 545 नए मरीज मिले जबकि 1 की मौत हुई। यहां 2,572 एक्टिव मरीज हैं। रायगढ़ में 189 नए मरीज मिले और अब यहां 980 एक्टिव मरीज हैं। बस्तर में 85 नए मरीज मिले और 600 एक्टिव मरीज हैं।

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में लग गया 10 दिनों का लॉकडाउन, राज्यभर में 52,445 सक्रिय कोरोना मरीजछत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में लग गया 10 दिनों का लॉकडाउन, राज्यभर में 52,445 सक्रिय कोरोना मरीज

English summary
chhattisgarh corona update covid case across nine thosuand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X