धमाके की आवाज सुन हाईवे की तरफ दौड़े लोग, एक परिवार के तीन की मौत
Gujarat News in hindi, बोटाद। गुजरात में धंधुका - बरवाला हाईवे पर सुबह दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए थे। घटना के चलते डेढ़ साल के मासूम बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। साथ ही अन्य 6 लोग घायल हुए थे।

बोटाद के बरवाला में रहनेवाले सोहिलभाई सलेवाल सुबह अपनी स्विफ्ट कार लेकर अजमेर शरीफ दर्शन करने जा रहे थे। तभी धंधुका - बरवाला हाईवे पर स्थित तगड़ी गांव के पास अहमदाबाद की तरफ से आ रही दूसरी स्विफ्ट कार के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसके चलते दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए थे। मां 58 वर्षीय कोकिलाबेन सलेवाला, बेटे 32 वर्षीय सोहिल सलेवाला और डेढ़ साल के पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनो कारों के बीच हुई टक्कर की भयानक आवाज सुन स्थानीय लोग दौड़ गए थे और पुलिस व एम्बुलेंस को जानकारी दी गई थी। पुलिस ने 10 वर्षीय एलिस सलेवाला, 25 वर्षीय पसिलाबेन जोगाणी, 33 वर्षीय भगवतीबेन भुवा, 31 वर्षीय भूमिकाबेन मालवीया, 45 वर्षीय रेखाबेन हमीरानी, 40 वर्षीय हार्दिक भुवा को एम्बुलेंस में धंधुका सरकारी अस्पताल भेजकर आगे की जांच शुरू की है।