राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रोफेसर ने छात्रा से कहा, PHD करनी है तो कार में दीव-होटल चलो और समुद्र में मेरे साथ नहाओ

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर यौन-शोषण के मामले में कार्रवाई चल रही है।बायो साईंस भवन बेज्ड प्रोफेसर निलेश पंचाल को एक युवती की शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है। युवती की पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पंचाल ने युवती से कहा था कि पीचडी पास करनी है तो उसके साथ कार में दीव के होटल चले। जहां उसने साथ में सोने और समुद्र में नहाने की बात भी कही।

PHD Girl student accused Professor of physical harassment in Rajkot

इसी केस में निवृत जज त्रिवेदी की अध्यक्षता में चल रही सुनवाई के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस दौरान पीएचडी कर रही पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया। पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2014 में प्रोफेसर पंचाल ने कहा था कि पास होना है, तो मेरे साथ दीव आकर होटल में रुकना होगा।'

प्रोफेसर ऐसे उतर आया जुल्मो-सितम पर
पीड़िता ने कहा, 'मैंने उसकी (प्रोफेसर पंचाल) करतूतें भांपी तो पीएचडी करना ही छोड़ दिया। मैं पीएचडी का अभ्यास कर रही थी। ​उसी के तहत विविध प्लान्ट के नमूने लेने के लिए दीव भेजा गया था। मेरे दीव जाने के बाद पंचाल अपनी कार से वहां पहुंचा था और जबर्दस्ती अपने साथ नागवा बीच ले गया। वहां जाकर उसने अपने साथ समुद्र में नहाने का दबाव बनाया। मेरे मना करते ही वह गुस्से से आग-बबूला हो गया। कहने लगा कि तुम एक भी प्लान्ट का नमूना नहीं ला पाई हो। अगर पीएचडी पास करनी है तो फिर से मेरी कार में दीव आकर होटल में रुकना होगा।''

72 साल की मां का गला काटकर अलग करने वाले बेटे को हरदोई पुलिस ने दबोचा, वीडियो72 साल की मां का गला काटकर अलग करने वाले बेटे को हरदोई पुलिस ने दबोचा, वीडियो

पीड़िता ने आगे कहा, ''इस घटना के बाद हतप्रभ होकर मैंने वहीं से अपने पिता को कॉल करके सारी बातें बताई थीं। पिताजी के कहने पर मैंने अभ्यास भी छोड़ दिया। हिम्मत करके मैंने यूनिवर्सिटी में शिकायत की। तीन बार ऐसा होने पर शिकायत नोट कर ली गई।''
बता दें कि पीड़ित युवकी के आरोपों का जवाब देने के लिए जज की कमेटी द्वारा आरोपी प्रोफेसर पंचाल को 15 दिन का वक़्त दिया गया है।

जो लोग इस ग्लोबल समिट में शामिल होंगे, वे खा सकते हैं 200 तरह के फूड्स, 3 दिन तक चाय-कॉफी के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगाजो लोग इस ग्लोबल समिट में शामिल होंगे, वे खा सकते हैं 200 तरह के फूड्स, 3 दिन तक चाय-कॉफी के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा

Comments
English summary
PHD Girl student accused Professor of physical harassment in Rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X