राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sikar LathiCharge Video : छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आते ही SFI वालों पर जमकर भांजीं लाठियां

छात्रसंघ चुनाव 2019 का परिणाम आते ही सीकर में लाठीचार्ज

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 के मतगणना के बाद सीकर में विवाद हो गया। छात्र संगठन एसएफआई की ओर से जिला कलेक्टर सीकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों पर सीकर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। वहीं, घटना के बाद माकपा के पूर्व विधायक अमराराम ने इसे तानाशाही करार दिया है।

sikar lathicharge on sfi

अमराराम ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब छात्र संगठन एसएफआई पुनः मतगणना की मांग कर रहा था तो जिला प्रशासन को चाहिए था कि पुनः मतगणना करवाते लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इसके चलते ही माहौल खराब हो गया। सीकर कलेक्ट्रेट पर लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने ढाका भवन में प्रवेश किया तथा वहां छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने माकपा के पूर्व विधायक पेमाराम समेत कई छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया है।

Sikar lathicharge

घटना के बाद तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को जहां पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है तो वहीं ढाका भवन पर भी पुलिस तैनात की गई है। पुलिस गिरफ्तार छात्रों को थाने पर लेकर गई है। दोनों विधायकों ने भी घटना का कड़ा विरोध जताया है। इससे पूर्व माकपा के पूर्व विधायक पेमाराम ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश को घटना की जानकारी दी थी लेकिन कहा जा सकता है कि समय रहते जिला प्रशासन ने स्थिति को नहीं भांपा और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

SFI sikar

विधि महाविद्यालय सीकर: यहां दूसरी बार भी एनएसयूआई विजय

सीकर के राजकीय विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2019 में भी एनएसयूआई ने जीत की है। यहां एनएसयूआई की लगातार यह दूसरी जीत है। एनएसयूआई के राकेश गढ़वाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदीप कुमार को 142 मतों से पराजित किया है।

राजकीय कला महाविद्यालय सीकर: एसएफआई का पूरा पैनल जीता

सीकर के गांव कटराथल स्थित राजकीय कला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2019 में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का पूरा पैनल जीता है। यहां अध्यक्ष पद पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संजय कुमार 476 मतों से विजेता घोषित किए गए। वहीं, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अशोक कुमार उपाध्यक्ष पद पर 520 मतों और महासचिव पद पर कमलेश शेखावत 482 मतों और संयुक्त सचिव पद पर नरेंद्र नेहरा 474 मतों से जीते हैं।

Udaipur : सीवरेज लाइन में करंट से 4 मजदूरों की मौत, पांचवें मजदूर की जान जाते-जाते ऐसे बची, देखें VIDEOUdaipur : सीवरेज लाइन में करंट से 4 मजदूरों की मौत, पांचवें मजदूर की जान जाते-जाते ऐसे बची, देखें VIDEO

Comments
English summary
student union election sikar 2019 : Cops resort to lathicharge after result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X