राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में आने वाले राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थर पर लगी रोक हटी, VIDEO

राम मंदिर निर्माण में काम आने वाले पत्थर पर लगी रोक हटी

Google Oneindia News

भरतपुर, 16 जून। राजस्थान के भरतपुर में रुदावल पुलिस थाना इलाके में स्थित बंशी पहाड़पुर गांव से निकलने वाला पत्थर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में काम आ रहा है। सेंड स्टोन के नाम से जाने वाले इस पत्थर के खनन पर लम्बे समय से रोक लगी हुई थी, जो अब हट गई है।

Recommended Video

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में आने वाले राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थर पर लगी रोक हटी, VIDEO
जयपुर में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा इसका प्रस्ताव भी पास

जयपुर में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा इसका प्रस्ताव भी पास

सरकार ने काफी समय से इस पहाड़ी से पत्थर के खनन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी थी। अब भरतपुर जिला प्रशासन, वन विभाग व राजस्थान खनन विभाग द्वारा यहां खनन पर रोक हटाने व लीज आवंटित करने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भेजे गए थे। उसके बाद जयपुर में स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा इसका प्रस्ताव भी पास कर दिया गया था और अब केंद्र सरकार ने यहाँ खनन के लिए स्वीकृति जारी कर दी है।

सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई

सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई

भरतपुर वन अधिकारी मोहित गुप्ता ने बताया कि बंशी पहाड़पुर में खनन के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई है। खनन विभाग द्वारा यहां खनन आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे जिनको मंजूरी मिल गई है। अब यहां से राम मंदिर निर्माण के लिए भी पत्थर जा सकेगा।

क्यों खास है बंशी पहाड़पुर का पत्थर

क्यों खास है बंशी पहाड़पुर का पत्थर

बता दें कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में करीब 643 हेक्टर को खनन के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया की राह आसान हो गई है। बंशी पहाड़पुर के पत्थर का रंग सदियों तक बरकरार रहता है। इसका इस्तेमाल मंदिर या अन्य किसी विशाल​ निर्माण कार्यों में किया जाता है। इस पत्थर की गुणवत्ता काफी अच्छी और मजबूत होती है। इसकी उम्र करीब 5000 वर्ष तक मानी जाती है, जो पानी पड़ने से ज्यादा निखरता है और हजारों वर्ष तक उसी रूप में कायम रहता है।

Ayodhya Ram Temple : अध्योध्या में राम मंदिर बनाने के लिए राजस्थान से सैकड़ों ट्रकों में पहुंचे खास पत्थर Ayodhya Ram Temple : अध्योध्या में राम मंदिर बनाने के लिए राजस्थान से सैकड़ों ट्रकों में पहुंचे खास पत्थर

English summary
Sand stone of Banshi Paharpur in Bharatpur, Rajasthan will be used for construction of Ram temple in Ayodhya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X