राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजपूतों ने दलित बेटियों की शादी करवाई, खुद की बेटी की तरह किया कन्यादान, देखें VIDEO

Google Oneindia News


Pali News in Hindi, पाली। देश में अक्सर दलित दूल्हों को दबंगों द्वारा घोड़ी से उतारने के मामले में सामने आते हैं, वहीं राजस्थान के राजपूत भाइयों ने अनूठी मिसाल पेश की है। इन भाइयों ने गांव के दलित परिवार की बेटियों की शादी कर उन्हें लाड प्यार से विदा किया है।

<strong>कर्ज में डूबे पिता ने शहर छोड़ा, 18 साल बाद लौटे उसी के बेटे ने लोगों को बुला-बुलाकर चुकाए 55 लाख रुपए</strong>कर्ज में डूबे पिता ने शहर छोड़ा, 18 साल बाद लौटे उसी के बेटे ने लोगों को बुला-बुलाकर चुकाए 55 लाख रुपए

मारवाड़ के धनला गांव में हुई शादी

मारवाड़ के धनला गांव में हुई शादी

सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाने वाला यह मामला राजस्थान के पाली जिले में मारवाड़ उपखण्ड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर धनला गांव का है। यहां रहने वाले चार राजपूत भाइयों ने अपने पिता की इच्छा पर गांव में ही रहने वाले मेघवाल परिवार की दो बेटियों की न केवल उनके पिता बनकर शादी कराई बल्कि पूरी रस्में भी अदा निभाई। इन चार भाइयों की पहल को पूरे गांव ने सराहा और पूरा गांव इन बेटियों की शादी का साक्ष्य बना। दोनों सगी बहन मनीषा और संगीता को इस पहल से खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं इनके पिता की आंखें नम हो गई।

<strong>कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान</strong>कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान

प्रेमसिंह की इच्छा को बेटों ने पूरा किया

प्रेमसिंह की इच्छा को बेटों ने पूरा किया

खुशहाल सिंह कुंपावत ने बताया कि धनला गांव के स्वर्गीय प्रेमसिंह अपने जीवन में सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया करते थे। उनका मानना था कि सामाजिक रूप से कमजोर जातियों को भी उतना ही अधिकार हैं। जितना स्वर्ण जातियों को। अपने अंतिम समय में उन्होंने इसी विचारधारा को आगे बढ़ने के लिए अपने चार पुत्रों कुशालसिंह, देवेन्द्रसिंह, खुशवीरसिंह व तेजपालसिंह को जिम्मेदारी सौंपी। पिता के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ने की ठानकर इन भाइयों ने यह पहल की और अपने पिता के सपने को पूरा किया।

बारातियों ने भी सराहना

बारातियों ने भी सराहना

इन चारों भाइयों की पहल को पूरे धनला गांव और आस-पास के गांवों के लोगों ने सराहा। इन दो बेटियों की शादी एक यादगार पल बने। इसके लिए पूरे गांव को सजाया गया। सभी ग्रामीणों ने बेटियों की शादी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे विवाह को संम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी अलग अलग लोगों ने ली। सबसे खास बात यह रही कि इन दोनों युवतियों की बारात में आए लोगों ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की।

<strong>सऊदी की जेल में बंद गोविंद भाकर की रिहाई के लिए चाहिए 72 लाख, पिता के बैंक खाते की डिटेल वायरल</strong>सऊदी की जेल में बंद गोविंद भाकर की रिहाई के लिए चाहिए 72 लाख, पिता के बैंक खाते की डिटेल वायरल

Comments
English summary
rajput brothers organised two dalit sisters wedding in Pali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X