राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान एक्सीडेंट : आमने सामने की भिड़ंत के बाद बस-ट्रोले में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले, 12 सवारी घायल

Google Oneindia News

श्रीगंगानगर, 20 सितम्बर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भयंकर सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस सामने आ रहे ट्रोले से टकरा गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी भीषण थी कि आग लग गई और आग में तीन लोग जिंदा ​जल गए। हादसे में 12 जने घायल हो गए। मोके पर पहुंचे ग्रामीणों तथा प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक प्रशासन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

Rajasthan Accident: Bus-trolley caught fire after collision, three killed, 12 injured

जानकारी के मुताबिक स्लीपर कोच बस अनूपगढ़ से सवारियां लेकर मोहनगढ़ जैसलमेर जा रही थी। रास्ते में पांच गांव के समीप हाइवे पर सामने से तेज गति से आए एक ट्रोला व बस भीषण भिड़ंत हो गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे।

हादसे के बाद बस और ट्रोल कई बार पलटे। ट्रोला में सीमेंट लदा हुआ था। ग्रामीण वहां चीखते पुकारते यात्रियों की बस की तरफ पहुंचे और उनको बाहर निकालने में मदद की। इसी दौरान बस में आग लग गई। कुछ ही देर में बस व ट्रोला धूं-धूं करके जलने लगे। इससे ग्रामीण वहां से दूर हो गए।

राजस्थान पुलिस में अब झुंझुनूं DSP भंवरलाल खोखर ने कर दिया यह कांड, दो कांस्टेबल भी आए लपेटे में राजस्थान पुलिस में अब झुंझुनूं DSP भंवरलाल खोखर ने कर दिया यह कांड, दो कांस्टेबल भी आए लपेटे में

मामले की सूचना मिलने पर कई एम्बुलेंस, दमकल, बीएसएफ के जवान अपनी दमकल, ग्रामीणों के पानी के टैंकर आदि पहुंच गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग बुझने के बाद देखा तो चालक ट्रोला में फंसा था, जहां उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, कई सवारियां मामूली झुलसी और कई को हादसे के दौरान चोटें आई है। करीब एक दर्जन यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।

बस में 2 सवारियां रह गई थी, जो आग के दौरान जिंदा जल गई। रात को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई।

English summary
Rajasthan Accident: Bus-trolley caught fire after collision, three killed, 12 injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X