राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Nagaur Viral Video : राजस्थान विधानसभा में गूंजा दलित युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का मामला

Google Oneindia News

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित भाइयों के साथ बर्बरता किए जाने का मामला सुर्खियों में है। नागौर के गांव करणु में चोरी का आरोप लगाकर दो भाइयों के साथ आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। उनके गुप्तागों में कथित तौर पर पेट्रोल और पेचकस डाला गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

आरएलपी एमएलए ने उठाया मामला

आरएलपी एमएलए ने उठाया मामला

नागौर की अमानवीय घटना गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में भी गूंजी। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन विधायकों ने यह मामला उठाया और इसकी सीबीआई से जांच की मांग की।

Rajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEORajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEO

 आरएलपी के तीन विधायकों ने किया प्रदर्शन

आरएलपी के तीन विधायकों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता सिटी विधायक इंदिरा बावरी ने गुरुवार को विधानसभा में राजस्थान बजट 2020 के भाषण के दौरान नागौर की घटना और परिवहन घोटाले को पुरजोर तरीके से उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भी सदन बहिर्गमन किया।

Rajasthan Budget 2020 : सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट में की ये बड़ी घोषणाएंRajasthan Budget 2020 : सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट में की ये बड़ी घोषणाएं

ये थी तीनों विधायकों की मांगें

ये थी तीनों विधायकों की मांगें

आरपीएल के तीनों विधायकों ने गुरुवार को राजस्थान विधासनभा में प्रदर्शन किया। इस दौरान तीनों विधायकों ने ​'दलितों पर अत्याचार बंद करो। नागौर एसपी को एपीओ करो। परिवहन मंत्री को बर्खास्त करो। मामले की जांच सीबीआई से करो' के नारे लिखे पोस्टर हाथ में ले रखे थे। इसके अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर तीनों विधायकों की राजस्थान विधानसभा में उक्त दोनों मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए की जानकारी व तस्वीरें शेयर करते हुए 'नकारा गहलोत' और 'दलित विरोधी गहलोत सरकार' हैशटेज किया है।

 क्या है नागौर दलित युवक मारपीट मामला

क्या है नागौर दलित युवक मारपीट मामला

बता दें कि दो दलित युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला नागौर जिले के पांचौड़ी थाना इलाके के गांव करणु का है। घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है। नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक के अनुसार एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो भाइयों के साथ कथित तौर पर बर्बरता की गई है। पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क कर सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने हड़मान, रघुवीर, आईदान, छैल एवं रहमतुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की पहचान करने के साथ गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 चोरी का आरोप लगाकर पीटा

चोरी का आरोप लगाकर पीटा

नागौर सोननगर भोजावास निवासी युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 16 फरवरी को बाइक की सर्विस करवाने के लिए चाचा के लड़के के साथ करणु गांव में एजेंसी पर गया था। वहां भींवसिंह आदि ने उस पर काउंटर से चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे एजेंसी के पीछे ले जा कर उससे रबड़ की फैन बैल्ट और लात-घूसों से बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने पेचकस पर पेट्रोल से भरा कपड़ा लपेट उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाला। किसी ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती

पीड़ितों के अनुसार करीब डेढ़ घंटे तक पशुओं की भांति मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसके पड़ोसी अर्जुन सिंह, जेठू सिंह को फोन कर बताया कि दोनों को आकर ले जाओ। पीड़ित का बड़ा भाई एजेंसी पहुंचा और दोनों को घायलावस्था में लाकर नागौर के तांतवास अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों भाइयों के पुलिस में शिकायत करने के बाद बुधवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

राहुल गांधी ने बताया घटना को भयावह

उधर, नागौर मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए जाने का वीडियो भयानक और वीभत्स है।' राहुल गांधी ने कहा कि इस हैरान करने वाले अपराध के खिलाफ राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई करें।

ये क्रूरतापूर्ण वीडियो नहीं देख सकती- स्वरा

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी दो दलित भाइयों पर अत्याचार की इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह नागौर में दलित युवाओं पर अत्याचार का क्रूरतापूर्ण वीडियो नहीं देख सकती हैं। इस अत्याचार को बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस मामले में सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

Comments
English summary
Nagaur Dalit Brother brutally Beaten Viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X