राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Heavy Rain Jaisalmer : अचानक आई काक नदी के पानी में डूबा चुंधी गणेश मंदिर, श्रद्धालु भी फंसे, देखें VIDEO

By तन्मय बिस्सा
Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान के कई हिस्सों में भयंकर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में बारिश पिछले दिनों तबाही मचा ही चुकी है। अब रेत समंदर जैसलमेर में भारी बारिश की खबरें हैं। यहां गणेश मंदिर समेत कई गांव-ढाणियां डूब गईं। जैसलमेर में देर रात शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार दोपहर तक भी जारी है। यहां पर सुबह सात से दस बजे तक भारी बारिश हुई है। करीब तीन घंटे तक झमाझम बरसात होने पर निचले इलाके जलमग्न हो गए।

इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश

इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश

इससे पहले रविवार रात आठ बजे से रात करीब दो बजे तक भी बारिश हुई थी। जैसलमेर जिला मुख्यालय के अलावा जिले के रामगढ़, मोहनगढ़, पोकरन, रामदेवरा, फतेहगढ़ देवीकोट, नाचना व लाठी आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी जोरदार बारिश के समाचार हैं। जैसलमेर में वर्ष 2020 के अगस्त माह के जाते-जाते हुई जोरदार बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं। कई गवाई नाडियो, तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई है। कई मार्गों पर बरसाती नदियों में पानी आने से आवागमन बाधित होने की जानकारी मिली है।

चूंधी गणेश मंदिर पानी में डूबा

बता दें कि जैसलमेर गड़ीसर झील में पानी की अच्छी आवक हुई है। मुक्तेश्वर मंदिर के पीछे बंधे से गड़ीसर में पानी आया है। वहीं, जैसलमेर में काक नदी भी बह निकली है। नदी के बहाव क्षेत्र के बीच बना चूंधी गणेश मंदिर डूब गया। नदी करीब चार से फीट पानी के साथ बह रही है। चूंधी गणेश मंदिर में कुछ श्रद्धालु भी फंस गए हैं, जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 कई पुरानी हवेलियां हैं जर्जर

कई पुरानी हवेलियां हैं जर्जर

मौसम विभाग जैसलमेर के अनुसार शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक 59.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक भी जारी था। शहर में कई पुरानी हवेलियां जर्जर अवस्था में है। ऐसे में अधिक बारिश से नुकसान होने की आशंका बढ़ रही है।

अब 114 एमएम बारिश

अब 114 एमएम बारिश

जैसलमेर में रविवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार दोपहर तक रह रहकर बारिश का दौर जारी है। इस दौरान कुल 114 एमएम बारिश दर्ज की गई है। महज साढ़े से साढ़े 11 बजे के बीच 55 एमएम बारिश हुई है।

निचली इलाके जलमग्न

निचली इलाके जलमग्न

जैसलमेर शहर की निचली कई बस्तियों में बरसात का पानी घुसने की जानकारी मिली है। जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त फतेह सिंह मीणा अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड में लगातार प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। बरसाती नदियों के चलने से कई ग्रामीण सड़कमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

 जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

जैसमलेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि भारी बारिश हुई है। पूरी सिथति पर निगाह रखे हुए हैं। जिले के सारे कंट्रोल रूम हाई अलर्ट की सिथति में हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है। लोगों को सावचेत रहने के लिए कहा जा रहा है। किसी को कोई दिक्कत हो तो जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 02992-250082 पर सम्पर्क कर सकता है।

जयपुर बारिश : 5 फीट मिट्‌टी में दब गए गलता तीर्थ में 'भगवान', 6 दिन बाद सामने आई ये तस्वीरेंजयपुर बारिश : 5 फीट मिट्‌टी में दब गए गलता तीर्थ में 'भगवान', 6 दिन बाद सामने आई ये तस्वीरें

Comments
English summary
Heavy rains in Jaisalmer Chundhi Ganesh temple submerged in Kaak river water
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X