राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gahlot vs Pilot: क्या 'गद्दार' प्रकरण का होगा भारत जोड़ो यात्रा पर असर? जानिए क्या बोले सचिन पायलट?

हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि 'राज्य के विधायक कभी उसे स्वीकार नहीं करेंगे जिसने बगावत की हो और जिसे गद्दार कहा गया हो।'

Google Oneindia News

 Gahlot vs Pilot:

Recommended Video

Bharat Jodo Yatra: Ashok Gehlot से खींचतान के बीच Sachin Pilot का बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

Gahlot vs Pilot: हाल ही में हुए 'गद्दार' प्रकरण के बाद से सीएम अशोक गहलोत और दिग्गज नेता सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान पर विरोधी भी मुखर हो गए हैं। हालांकि पार्टी का शीर्ष कमान राजस्थान पार्टी में चल रहे मनमुटाव से इंकार कर चुका है लेकिन गहलोत गुट और पायलट गुट के बीच तनातनी लगातार देखी जा रही है, ऐसे में इस बारे में अब सचिन पायलट का बयान सामने आया है। सचिन पायलट ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'राज्य में सब कुछ ठीक है, पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह से एक है, कहीं कोई मनमुटाव नहीं है, सब लोग एक साथ मिलकर राज्य हित में काम कर रहे हैं।'

 'हमारा पूरा फोकस यात्रा को सफल बनाने पर है'

'हमारा पूरा फोकस यात्रा को सफल बनाने पर है'

दरअसल पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में जब सचिन पायलट से सवाल किया गया था कि 'क्या भारत जोड़ो यात्रा पर राजस्थान के हालिया घटनाक्रमों का असर पड़ेगा? ' तो इस पर पायलट ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया कि 'हमारा पूरा फोकस इस यात्रा को सफल बनाने पर है, पार्टी के अंदर सब यही विचार रखते हैं, कोई किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा है, हम सभी राज्य हित के ही बारे में सोच रहे हैं, इस वक्त हर किसी के दिमाग में केवल ये ही चल रहा है कि प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सफल कैसे बनाया जाए? '

'जहां कम से कम एक दर्जन लोग सीएम के दावेदार हैं'

'जहां कम से कम एक दर्जन लोग सीएम के दावेदार हैं'

सीएम अशोक गहलोत के साथ अपने मतभेदों पर पायलट ने कहा कि 'दरअसल ये सब विरोधी दल यानी कि भाजपा की ओर से फैलाया जा रहा है, जहां कम से कम एक दर्जन लोग सीएम के दावेदार हैं, वहां बहुत ज्यादा गुटबाजी है, सच तो ये है कि पिछले चार सालों से वो राजस्थान में अच्छे विपक्ष का भी रोल भी प्ले नहीं कर पाए, कुछ लोग कहानियां गढ़ने में माहिर हैं और वो इसी में लगे हैं।'

'जनता का साथ हमें मिला है और आगे भी मिलेगा'

'जनता का साथ हमें मिला है और आगे भी मिलेगा'

पायलट ने कहा कि 'राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा अगले 12 महीनों के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगी, जनता का साथ हमें मिला है और हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी मिलता ही रहेगा।'

'भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है'

जब उनसे गहलोत के 'गद्दार' कहे जाने वाले बयान पर सवाल किया गया कि 'क्या इससे यात्रा पर असर होगा? तो उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस वक्त केवल भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने पर बात होनी चाहिए इसके अलावा किसी और बात पर ध्यान देना बेकार होगा, मैं केवल यही कहना चाहता हूं फिलहाल हमारी प्राथमिकता अगला विधानसभा चुनाव जीतने की है और मुझे लगता है कि राज्य में भारत जोड़ो यात्रा सफल होगी।'

अशोक गहलोत ने पायलट को कहा था गद्दार

अशोक गहलोत ने पायलट को कहा था गद्दार

आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि 'राज्य के विधायक कभी उसे स्वीकार नहीं करेंगे जिसने बगावत की हो और जिसे गद्दार कहा गया हो, आलाकमान कभी भी एक गद्दार को सीएम नहीं बना सकती है।' गहलोत के इस बयान पर बवाल मच गया था।

' 'बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए'

इस बयान पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा था कि 'गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं इसलिए उन्हें अपने पद और गरिमा का ख्याल रखना चाहिए और इस तरह से बचकानी हरकतों से बाज आना चाहिए। वो पहले भी मेरे लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।'

Lalu Yadav: 'ईश्वर के रूप में पापा को देखा है...' लालू की डॉक्टर बिटिया की ये पोस्ट देखकर भर आएंगी आंखेंLalu Yadav: 'ईश्वर के रूप में पापा को देखा है...' लालू की डॉक्टर बिटिया की ये पोस्ट देखकर भर आएंगी आंखें

English summary
Senior Congress leader Sachin Pilot on Sunday said the party's state unit is "fully united" and focused on only Bharat Jodo Yatra, the traitor episode not affected it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X