राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वो पहले से ही जानता था एक दिन होगा देश के लिए शहीद

Google Oneindia News

जोधपुर। जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी में जोधपुर के गणपत राम शहीद हो गए। जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र के खुड़ियाला गांव निवासी 24 वर्षीय गणपत राम कड़वासरा रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन सोमवार को उनकी मौत हो गई। सेना भर्ती हर एक जवान के लिए तिरेंगे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। गणपत का भी पहला प्यार तिरंगा था। गणपत राम को शायद इस बात का अंदाजा था कि वह एक दिन भारत मां की रक्षा करते हुए अपने आप को देश पर कुर्बान कर देगा।

गणपत

चलो झंडे के नीचे एक साथ सेल्फी लेते हैं

चलो झंडे के नीचे एक साथ सेल्फी लेते हैं

गणपत हाल ही में डेढ़ महीने की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। 15 अगस्त को गांव की सेकंडरी स्कूल में झंड़ारोहण हो रहा था। उस वक्त उन्होंने अपने दोस्त कुंभाराम जांदू धनराज धतरवाल को तिरंगा दिखाते हुए कहा था कि चलो झंडे के नीचे एक साथ सेल्फी लेते हैं पता नहीं कब इसमें लिपट कर जाऊं। इस दौरन गणपत के दोस्त धनराज ने समारोह में संबोधन शुरू किया तो देश की सीमाओं पर शहीद हो रहे फौजियों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के माता-पिता धन्य हैं। हम भारतीयों के लिए तिरंगे के सम्मान से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

SPO की सूझबूझ से बची 10 जवानों की जान, गोद में गिरा ग्रेनेड और फिर....SPO की सूझबूझ से बची 10 जवानों की जान, गोद में गिरा ग्रेनेड और फिर....

क्या पता अगले समारोह में आपके भाषण में मेरा नाम भी शहीद के रूप में हो

क्या पता अगले समारोह में आपके भाषण में मेरा नाम भी शहीद के रूप में हो

जब धनराज का भाषण खत्म हो गया तो गणपत ने हंसते हुए कहा कि भाई मैं भी एक फौजी हूं। कश्मीर ही जा रहा हूं। अगला समारोह मनाने वक्त मैं रहूं या रहूं। क्या पता अगले समारोह में आपके भाषण में मेरा नाम भी शहीद के रूप में हो। तब मेरे मां-बाप और दादा भी धन्य हो जाएंगे।

अप्रैल महीने में करवाई थी अपनी छोटी बहन मंजू की शादी

अप्रैल महीने में करवाई थी अपनी छोटी बहन मंजू की शादी

20 जाट रेजिमेंट के जवान गणपत राम गणपतराम कड़वासरा (24) 'बैटल कैजुअल्टी' में शहीद हो गए थे। 20 जाट रेजिमेंट के जवान गणपतराम को रविवार दोपहर गोली लगी थी, जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ढाई साल पहले उनकी शादी बाना का बास निवासी रूपी देवी के साथ हुई थी। उनके कोई संतान नहीं है। गणपतराम अपने चार भाइयों में सबसे बड़े और एक मात्र घर के कमाने वाले सदस्य थे। गणपत ने अप्रैल महीने में अपनी छोटी बहन मंजू की शादी करवाई थी।

अब छो़टा भाई भी जाएगा सेना में

अब छो़टा भाई भी जाएगा सेना में

गणपतका छोटा भाई पुखराज भी सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। बीए में अध्ययनरत है। पिछले साल सेना भर्ती रैली में हिस्सा लिया था। वहीं, सीताराम आठवीं राजेश छठी क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं।

Comments
English summary
Ganpat Ram of Jodhpur Martyred in Tangdhar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X