सीकर: मामूली कहासुनी में हो गई 'दे दनादना', चल गए चाकू, दो घायल
Fatehpur shekhawati News ,फतेहपुर। सीकर जिले के फतेहपुर के सदर थाना इलाके के उदनसरी गाव में बुधवार को रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर दो जनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक जने ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण वो घायल हो गया।

सदर थाने के एएसआई गुलाम सरवर खान ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस में दो जनों में झगड़ा हो गया था, जिसमें हजारी खां मिरासी ने शिशपाल पर चाकू से हमला कर दिया। शिशपाल की गर्दन पर गहरी चोट आयी है। झगड़े में दोनों ही व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से शिशपाल की गंभीर हालत होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया है।
SIKAR : प्रेमी युगल ने खाया जहर, होटल के कमरे में इस हाल में मिले दोनों
पुलिस ने बताया कि शिशपाल ने हजारी खां को विदेश भेजने के लिए वीजा मंगवाने के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए दिए थे, मगर अभी तक काम नहीं होने पर पैसे वापस लेने के लिए गया तो दोनों में विवाद हो गया। मामले की जानकारी पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर व ट्रोमा पहुँच पर जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी।