SIKAR : प्रेमी युगल ने खाया जहर, होटल के कमरे में इस हाल में मिले दोनों
Sikar News, सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर एक प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला सामने आया है। दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, मगर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। युवती की मौत हो गई है, वहीं युवक मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार सीकर में झुंझुनूं बाइपास पर एक होटल में बुधवार सुबह युवक व युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले। सूचना पाकर सीकर पुलिस मौके पर पहुंचे और युवती के शव को कब्जे में लेकर एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, वहीं युवक को गंभीर हालत में एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बेटा चला रहा था सेक्स रैकेट, मां-बहन भी करती मदद, इन लड़कियों से कराई जिस्मफरोशी
प्रेमी है दिव्यांग
सीकर पुलिस के अनुसार युवती की शिनाख्त जयपुर रोड सीकर निवासी मोनिका के रूप में हुई है। वहीं युवक ओमप्रकाश जाखड़ दासा की ढाणी का रहने वाला बताया जा है। ओमप्रकाश दिव्यांग भी है। सीकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।