राजस्थान में भी मंदिर जाकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, कल जयपुर में रोड शो
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए 11 अगस्त को जयपुर में रोड शो करेंगे। राहुल गांधी शनिवार को एयरपोर्ट पहुंचेगे, यहा पर राहुल गांधी के उतरते ही हजारों की संख्या में स्वागत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता जुड़ेंगे और रोड शो की तरह भारी लवाजमे के साथ जयपुर के रामलीला मैदान में राहुल गांधी पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने रुट मैच तैयार कर दिया है।

राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'राजस्थान गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के साथ पार्टी पहले ही चुनावी आगाज कर चुकी है। अब कांग्रेस भी राहुल गांधी के जयपुर दौरे से अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है। राहुल गांधी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सचिन पायलट तैयारियों के लिए जोर शोर से लगे हैं। इस यात्रा के बाद कांग्रेस का चुनावी अभियान का सफर शुरू होगा। राहुल गांधी जयपुर के रामलीला मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेगे।
इस बीच रास्ते में पड़ने वाले मोती डूंगरी गणेश मंदिर और उसके बाद जयपुर के प्रतिष्ठित गोविंद देव जी मंदिर भी जाने की योजना है। कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरे। उसके बाद सचिन पायलट अपना विजय अभियान शुरू करें। बता दें कि रोड शो के रुट मैप को लेकर विवाद हुआ था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एयरपोर्ट से टोंक रोड होते हुए रोड शो के रूप में रामलीला मैदान तक स्वागत करते हुए लाना चाहते थे, जबकि एसपीजी और प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर टोंक रोड की अनुमति नहीं दी।
यह है राहुल गांधी को रुट मैप
प्रशासन ने राहुल गांधी की सुरक्षा का हवाला देते हुए टोंक रोड पर रोड शो निकालने की इजाजत देने में आनाकानी की थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकार पर निशाना साधने के बाद अब उन्हें मनचाहे रूट पर रोड शो की इजाजत दे दी गई है। अब रोड शो को जेएलएन मार्ग पर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल से फोर्टीस अस्पताल तक और फिर यहां से टोंक रोड की तरफ मुड़ जाएगा। टोंक रोड से गोपालपुरा पुलिया, टोंक फाटक व रामबाग सर्किल होते हुए नारायण सिंह सर्किल पहुंचेगा। इसके बाद फिर जेएलएन मार्ग के लिए काफिला घूमेगा और जेएलएन मार्ग पर तीन मूर्ती सर्किल से एल्बर्ट हॉल व न्यू गेट होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंचेगा। यहां राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे।
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!