राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

9वीं की छात्रा ने रुकवाया बाल विवाह, स्कूल से SDM के पास पहुंचकर बोली-'मुझे पढ़ना है, अभी शादी नहीं करनी'

Google Oneindia News

चित्तौड़गढ़, 7 दिसम्बर। राजस्थान को आटा साटा प्रथा और बाल विवाह से अभी भी मुक्ति नहीं मिली है। ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सामने आया है। यहां पर बड़ीसादड़ी के सरथला गांव की नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने एसडीएम बिंदु बाला राजावत के पास पहुंचकर अपना बाल विवाह रुकवाने की गुहार लगाई है।

 कन्हैया लाल मेनरिया की बेटी कृष्णा मेनारिया

कन्हैया लाल मेनरिया की बेटी कृष्णा मेनारिया

दरअसल, बड़ीसादड़ी के सरथला गांव के कन्हैया लाल मेनरिया की बेटी कृष्णा मेनारिया का आरोप है कि परिजन 11 दिसंबर को आटा साटा प्रथा के तहत उसका बाल विवाह करवाना चाहते हैं, जबकि वह अभी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करके कुछ बनना चाहती है। वह शादी नहीं करना चाहता।

एसडीएम को विवाह का कार्ड भी दिखाया

एसडीएम को विवाह का कार्ड भी दिखाया

एसडीएम को अपने विवाह का कार्ड सौंपते हुए छात्रा ने यह भी बताया कि घर में एक माह से उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी, मगर उसे भनक तक नहीं लगने दी। उसकी शादी आटा साटा प्रथा के तहत अपने बुआ पांदूडी देवी के बेटे शम्भू लाल की शादी के बदले गांव के ही करण पुत्र लक्ष्मीलाल मेनारिया के साथ हो रही है। जब दादा रामेश्वर लाल मेनारिया और ताउ प्रभु लाल मेनारिया ने उसे 11 दिसम्बर की उसकी शादी तय करने जानकारी दी तो वह चौंक गई।

पुलिस थाने पहुंचकर एसएचओ कैलाश चंद्र सोनी को सारी बात बताई

पुलिस थाने पहुंचकर एसएचओ कैलाश चंद्र सोनी को सारी बात बताई

कृष्णा मेनारिया में अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बिना ​मर्जी के शादी की सुनकर वह चौंक गई और तय किया कि वह अभी नहीं करेगी। परिवार वालों ने किसी ने साथ नहीं दिया तो सोमवार को स्कूल छुट्‌टी के बाद पुलिस थाने पहुंचकर एसएचओ कैलाश चंद्र सोनी को सारी बात बताई। उन्होंने एसडीएम ऑफिस भेजा।

कृष्णा का बाल विवाह नहीं करने के लिए भी पाबंद किया

कृष्णा का बाल विवाह नहीं करने के लिए भी पाबंद किया

मीडिया से बातचीत में एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने बताया कि छात्रा कृष्णा की पूरी बात सुनी और फिर उसे परिजनों को बुलाकर समझाया कि वे बाल विवाह व आटा साटा प्रथा के तहत बच्चों की शादियां ना करें। साथ ही उन्हें कृष्णा का बाल विवाह नहीं करने के लिए भी पाबंद किया गया है।

परिजनों से शपथ पत्र पर लिखवाया गया है

परिजनों से शपथ पत्र पर लिखवाया गया है

जबरन बाल विवाह की सूचना पर चित्तौड़गढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक दीपमाला शर्मा, प्रचेता उषा बैरागी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती शर्मा भी मौके पर पहुंचे। परिवार से मिलकर समझाश की और बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। परिजनों से शपथ पत्र पर लिखवाया गया है।

Vicky Katrina Wedding Live : जिस गेट से केंद्रीय मंत्री तक की No Entry, उधर से ही निकले कैट-विक्कीVicky Katrina Wedding Live : जिस गेट से केंद्रीय मंत्री तक की No Entry, उधर से ही निकले कैट-विक्की

Comments
English summary
Chittorgarh's 9th Class student stopped child marriage, reached SHO and SDM from school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X